Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. अब सुनीता केजरीवाल भी फंसेंगी? इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका

अब सुनीता केजरीवाल भी फंसेंगी? इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की भी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। सुनीता केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। उन पर आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : May 29, 2024 17:20 IST, Updated : May 29, 2024 17:20 IST
arvind kejriwal and sunita kejriwal
Image Source : PTI अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और कई अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। इन पर कथित तौर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के नियमों का उल्लंघन करते हुए कोर्ट की कार्यवाही को अवैध तरीके से रिकॉर्ड करने का आरोप लगाया गया है। कथित तौर पर रिकॉर्डिंग को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया।

'खतरे में पड़ा ट्रायल कोर्ट के जज का जीवन'

दिल्ली के वकील वैभव सिंह ने दायर जनहित याचिका में कोर्ट की कार्यवाही की कथित रिकॉर्डिंग और प्रसार में शामिल लोगों के खिलाफ जांच करने एवं FIR दर्ज करने के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) के गठन की अपील की है। याचिका में कहा गया है कि इन कार्यों से ट्रायल कोर्ट के जज का जीवन खतरे में पड़ गया है।

'जानबूझकर कोर्ट की कार्यवाही का ऑडियो और वीडियो किया रिकॉर्ड'

वैभव सिंह की याचिका में सीएम की पत्नी के अलावा अक्षय मल्होत्रा, प्रमिला गुप्ता, विनीता जैन और डॉ. अरुणेश कुमार यादव समेत कई व्यक्तियों के नाम भी शामिल हैं। याचिका में कहा गया है, "आम आदमी पार्टी के कई सदस्यों ने अन्य विपक्षी पार्टी के सदस्यों के साथ मिलकर जानबूझकर कोर्ट की कार्यवाही का ऑडियो और वीडियो रिकॉर्ड किया। जिसका उद्देश्य जानबूझकर कोर्ट की छवि खराब करने और उस पर दबाव डालना था।"

जनहित याचिका में आरोप लगाया गया है कि सीएम केजरीवाल और उनकी पार्टी के सदस्यों ने अदालती कार्यवाही को रिकॉर्ड करने और उसे शेयर करने के लिए एक पूर्व नियोजित साजिश रची। याचिका में जिम्मेदार लोगों की पहचान करने और उन्हें दंडित करने के लिए गहन जांच की मांग की गई है। (IANS इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

'कांग्रेस से परमानेंट मैरिज नहीं', चुनाव रिजल्ट से पहले अरविंद केजरीवाल का विस्फोटक बयान

दिल्ली शराब घोटाला केस में ED का बड़ा दावा, केजरीवाल और विनोद चौहान के बीच का चैट हमारे पास

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement