Friday, January 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली के मौसम में आया अचानक बदलाव, कुछ इलाकों में बारिश से लुढ़का पारा

दिल्ली के मौसम में आया अचानक बदलाव, कुछ इलाकों में बारिश से लुढ़का पारा

दिल्ली के मौसम में रविवार दोपहर को अचानक बदलाव देखने को मिला। आसमान में बादल छा गए और कुछ इलाकों में हुई बारिश से पारा लुढ़क गया, जिससे राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को गर्मी से राहत मिली। 

Written by: Bhasha
Published : May 09, 2021 21:41 IST
दिल्ली के मौसम में आया अचानक बदलाव, कुछ इलाकों में बारिश से लुढ़का पारा
Image Source : AP दिल्ली के मौसम में आया अचानक बदलाव, कुछ इलाकों में बारिश से लुढ़का पारा

नई दिल्ली: दिल्ली के मौसम में रविवार दोपहर को अचानक बदलाव देखने को मिला। आसमान में बादल छा गए और कुछ इलाकों में हुई बारिश से पारा लुढ़क गया, जिससे राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को गर्मी से राहत मिली। लोगों ने सोशल मीडिया पर बारिश और ओले गिरने की तस्वीरें भी साझा की। 

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री सेल्सियस कम है। मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है। 

अधिकारियों ने बताया कि सापेक्ष आर्द्रता 58 प्रतिशत दर्ज की गई। शहर में वायु गुणवत्ता ‘‘मध्यम’’ श्रेणी में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर दर्ज वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 150 था। 

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच एक्यूआई ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच एक्यूआई ‘मध्यम’ 201 और 300 के बीच एक्यूआई ‘खराब’, 301 और 400 के बीच एक्यूआई ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ की श्रेणी में आता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement