Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Delhi Coronavirus: दिल्ली में बच्चों को स्कूल बुलाने को लेकर बड़ा फैसला, 2021 में आए रिकॉर्ड मामले

Delhi Coronavirus: दिल्ली में बच्चों को स्कूल बुलाने को लेकर बड़ा फैसला, 2021 में आए रिकॉर्ड मामले

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूल जाने वाले छात्रों को लेकर गुरुवार को बड़ा फैसला लिया गया है। वहीं गुरुवार (1 अप्रैल, 2021) को बीते 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 2,790 नए मामले सामने आए।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 01, 2021 20:31 IST
'दिल्ली में स्कूलों के किसी भी कक्षा के विद्यार्थी को अगले आदेश तक नये अकादमिक सत्र में नहीं बुलाया - India TV Hindi
Image Source : PTI/REPRESENTATIONAL IMAGE 'दिल्ली में स्कूलों के किसी भी कक्षा के विद्यार्थी को अगले आदेश तक नये अकादमिक सत्र में नहीं बुलाया जाए'

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूल जाने वाले छात्रों को लेकर गुरुवार को बड़ा फैसला लिया गया है। शिक्षा निदेशालय ने अपने आदेश में कहा है कि दिल्ली में स्कूलों के किसी भी कक्षा के विद्यार्थी को अगले आदेश तक नये अकादमिक सत्र में नहीं बुलाया जाए। दिल्ली में शिक्षा विभाग ने कहा है कि छात्रों को फिजिकल उपस्थिति कक्षाओं नें अगले आदेश तक बंद रहेगी, हालांकि 1 अप्रैल से पढ़ाई शुरू की जा सकती है।

दिल्ली सरकार ने गुरुवार को घोषणा की कि अगला आदेश जारी किए जाने तक नए अकादमिक सत्र में किसी भी कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा। शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों से यह भी कहा है कि अकादमिक सत्र 2021-22 के लिए शिक्षण गतिविधियां विद्यार्थियों के लिए एक अप्रैल से डिजिटल माध्यम से शुरू की जा सकती हैं। निदेशालय ने एक आधिकारिक आदेश में कहा, “यह स्पष्ट किया जाता है कि अकादमिक सत्र 2021-22 के लिए किसी भी विद्यार्थी को अगले आदेश तक स्कूल में आने के लिए नहीं कहा जाएगा। हालांकि, नये अकादमिक सत्र में शिक्षण गतिविधियों को विद्यार्थियों के लिए एक अप्रैल 2021 से डिजिटल माध्यमों से शुरू किया जा सकता है।”

शिक्षा निदेशालय के ये निर्देश राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद आए हैं। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पिछले साल मार्च में दिल्ली के स्कूलों को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन से पहले ही बंद कर दिया गया था। कई राज्यों ने जहां अक्टूबर में आंशिक तौर पर स्कूलों को फिर से खोल दिया था वहीं दिल्ली सरकार ने 18 जनवरी से पांच फरवरी तक प्रैक्टिकल कार्यों के लिए नौंवी कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को फिर से खोला था।

निदेशालय ने कहा, “यह दोहराया जाता है कि कोविड सुरक्षा के लिए मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए और परिजनों की सहमति से कक्षा नौ से 12वीं तक (अकादमिक सत्र 2020-21) के विद्यार्थियों को मध्यावधि, प्रीबोर्ड-बोर्ड, वार्षिक परीक्षाओं, व्यावहारिक परीक्षा, परियोजना कार्य, आंतरिक मूल्यांकन के लिए मार्गदर्शन और सहायता देने के लिए स्कूल बुलाया जा सकता है।”

दिल्ली में 2021 में कोरोना के एक दिन में आए रिकॉर्ड नए मामले

Delhi coronavirus latest update news: दिल्ली में कोरोना वायरस (Delhi coronavirus) के नए मामलों को लेकर लगातार चिंता बढ़ता जा रही है। गुरुवार (1 अप्रैल, 2021) को बीते 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 2,790 नए मामले सामने आए। वहीं 9 और मरीजों की मौत के बाद दिल्ली में कोरोना से मृतकों की संख्या बढ़कर 11,036 हो गई है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के अबतक कुल 6,43,686 मामले सामने आए हैं। दिल्ली में कोरोना के 10498 एक्टिव मामले हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 1,121 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में अबतक कोरोना से कुल 6,43,686 लोग ठीक हो कर अपने घर जा चुके हैं। दिल्ली में 5698 लोग होम आइसोलेशन में रखे गए हैं। वहीं दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 2 हजार के पार पहुंच चुकी है। दिल्ली में अबतक कुल 2183 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं।

केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक 

दिल्ली में तेजी से बढ़ते जा रहे कोरोना के मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार हरकत में आ गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार (2 अप्रैल) को शम चार बजे अपने निवास पर आपात बैठक बुलाई है। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

इस बैठक में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को थामने के लिए एक्शन प्लान, वैक्सीनेशन की मौजूदा स्थिति, कंटेनमेंट जोन, अस्पतालों के बेड प्रबंधन और सिरो सर्वे के साथ वर्तमान में कोरोना केस की मैपिंग और तैयारियों की समीक्षा होगी। सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर चिंतित हैं। दिल्ली वालों को कोरोना की वजह से दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए सीएम अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है।

दिल्ली सरकार के अनुसार, मुख्यमंत्री के आदेश के बाद दिल्ली के 33 बड़े अस्पतालों में 25-25 फीसदी आईसीयू और समान्य बेड बढ़ा दिए गए हैं। इन 33 अस्पतालों में 30 मार्च तक कोविड के 1705 समान्य बेड थे, जो अब बढ़ कर 2547 हो गए हैं।

इसी तरह 842 कोविड के समान्य बेड बढ़ा दिए गए हैं। इसी तरह, कोविड मरीजों के लिए 30 मार्च तक 608 आईसीयू बेड थे, जिसमें 230 बेड की वृद्धि की गई है। अब दिल्ली में कोविड के लिए 838 आईसीयू बेड हो गए हैं। वहीं दिल्ली में हर रोज 80 हजार से अधिक टेस्ट किए जा रहे हैं, ताकि कोरोना के फैलाव पर शीध्र काबू किया जा सके।

सरकार की ओर से जारी दिशा-निदेशरें के बावजूद कुछ लोग सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहन कर जाने में लापरवाही बरत रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बिना मास्क लगाए सार्वजनिक स्थनों पर जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement