Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली के नांगलोई इलाके में मुहर्रम जूलूस के दौरान हंगामा, पुलिस पर पथराव

दिल्ली के नांगलोई इलाके में मुहर्रम जूलूस के दौरान हंगामा, पुलिस पर पथराव

मुहर्रम के मौके पर ताजिया जुलूस के दौरान हंगामा हुआ और जुलूस में शामिल लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया

Reported By : Kumar Sonu Edited By : Niraj Kumar Updated on: July 30, 2023 0:08 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : पीटीआई प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली : दिल्ली के नांगलोई इलाके में पुलिस पर पथराव की खबर है। जानकारी के मुताबिक मुहर्रम के मौके पर ताजिया निकाला जा रहा था। इसी दौरान जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने पथराव की घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है कि जुलूस में शामिल लोग ताजिया को लेकर सूरजमल स्टेडियम के अंदर भी जाना चाहते थे लेकिन स्टेडियम का गेट बंद था। पुलिस जुलूस में शामिल लोगों को अंदर जाने से मना कर रही थी। इसी बात पर जुलूस में शामिल लोग भड़क गए और पथराव शुरू कर दिया।

वाराणसी में पथराव और हिंसा

बता दें कि देश के विभिन्न हिस्सों से आज मुहर्रम के ताजिए जुलूस के दौरान पथराव और हिंसा की खबरें आई हैं। वाराणसी के जैतपुरा थाना के दोशीपुरा में शिया और सुन्नी समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों के बीच जमकर पथराव हुआ। पथराव में करीब 30 से ज्यादा लोगों को चोटें आई हैं। 

बिहार में भी ताजिया जुलूस के दौरान दो गुटों में मारपीट

बिहार के अरवल में भी ताजिया जुलूस के दौरान हिंसा की खबर है।  जिला मुख्यालय के मोथा डीएम ऑफिस के समीप ताजिया जुलूस में शामिल दो अखाड़े के लोग आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते मारपीट होने लगी। इसी बीच सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद अपर समाहर्ता ज्योति कुमार मामले को शांत कराने पहुंचे। मामले को शांत कराने के दौरान अपर समाहर्ता को भी चोट लग गयी जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मारपीट की घटना में अपर समाहर्ता समेत पांच लोगों जख्मी हो गए है। जिन्हें आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

राजकोट में करंट से दो लोगों की मौत

गुजरात के राजकोट शहर में शनिवार दोपहर को मुहर्रम के जुलूस के दौरान करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई।  घटना धोराजी शहर के रसुल पारा इलाके में उस समय हुई जब जुलूस में शामिल लोगों द्वारा ले जाया जा रहा ‘ताजिया’ 22 किलोवाट क्षमता के ओवरहेड तार की चपेट में आ गया। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हुए हैं। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement