Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली के कई इलाकों में आज पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित, देखें- पूरी लिस्ट

दिल्ली के कई इलाकों में आज पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित, देखें- पूरी लिस्ट

दिल्ली जलबोर्ड ने बताया कि एमएस जल लाइन और एमबी रोड पर मदनगरी टी-पॉइंट को ईएसआई यूजीआर/बीपीएस से निकलने वाली मौजूदा 1200/900/600 मिमी व्यास की संगम विहार मुख्य लाइन के साथ इंटर कनेक्शन करने के कारण आज कई जगहों पर पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Dec 12, 2024 9:53 IST, Updated : Dec 12, 2024 10:12 IST
दिल्ली के कई इलाकों में आज पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित
Image Source : FILE-PTI दिल्ली के कई इलाकों में आज पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित

नई दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली में रहने वाले लोगों को गुरुवार पानी की दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, रखरखाव कार्य के कारण 12 दिसंबर की सुबह दक्षिणी दिल्ली के कुछ हिस्सों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी। इसकी वजह से लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों को सुझाव दिया है कि वे पानी को स्टोर करके रख लें और बिना वजह के पानी बर्बाद न करें। उम्मीद जताई जा रही है कि आज शाम तक पानी की सप्लाई सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी। 

यहां पर पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी

दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, तुगलकाबाद गांव, तुगलकाबाद एक्सटेंशन, उत्तरी कैंप बस्ती, एमबी रोड पर वायु सेना स्टेशन, संगम विहार, तिगड़ी गांव, तिगड़ी डीडीए फ्लैट, खानपुर गांव, खानपुर एक्सटेंशन, जेजे कॉलोनी, दुग्गल कॉलोनी, जवाहर पार्क, राजू पार्क, शिव पार्क, बिहारी पार्क, कृष्णा पार्क, देवली गांव और आसपास का क्षेत्रों में आज पेयजल की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। 

इन नंबरों पर कर सकते हैं कॉल

दिल्ली जल बोर्ड ने ट्वीट कर बताया कि जिन इलाकों में पानी की किल्लत रहेगी वहां के लोग पानी के टैंकर डीजेबी हेल्पलाइन या केंद्रीय नियंत्रण कक्ष में फोन कर मंगा सकते हैं। संगम विहार, देवली और ग्रेटर कैलाश के लोग 9315043474/9650291035/9650291129/8285626926 पर फोन पानी मंगा सकते हैं। वहीं, ओखला चरण -II और तुगलकाबाद  के लोग 8595074656/9315043474 पर फोन कर सकते हैं। छतरपुर एवं अम्बेडकर नगर के लोग 9650255211/9650094317 पर कॉल कर सकते हैं। 

पहले भी हुई थी पानी की किल्लत

इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी को अक्टूबर में गंभीर जल आपूर्ति संकट का सामना करना पड़ा क्योंकि यमुना नदी में अमोनिया संदूषण के उच्च स्तर ने दिल्ली के जल उपचार संयंत्रों के कामकाज को प्रभावित किया था। वसंत कुंज और आनंद विहार जैसे इलाकों में लोगों ने पानी की कमी की शिकायत की थी। इससे पहले भी कई बार दिल्ली के लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा है। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement