नई दिल्ली: साउथ दिल्ली लोकसभा सीट पर इंडी गठबंधन और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है। यहां बीजेपी से रामवीर सिंह बिधूड़ी चुनावी मैदान में हैं। रमेश बिधूड़ी का टिकट काटकर इस बार बीजेपी ने रामवीर को मौका दिया है। वहीं इंडिया गठबंधन का हिस्सा आप की तरफ से सहीराम पहलवान लड़ रहे हैं। इस सीट पर मुख्य प्रभाव रखने वाली पार्टियां बीजेपी और आप हैं।
पिछले चुनावों में कौन जीता?
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के रमेश बिधूड़ी ने 367,043 वोटों के अंतर से इस सीट पर जीत हासिल की थी। उन्हें 57.00 % वोट शेयर के साथ 687,014 वोट मिले थे। उन्होंने आप के राघव चड्ढा को हराया था, जिन्हें 319,971 वोट (26.34 %) मिले थे।
2014 के लोकसभा चुनाव में भी रमेश बिधूड़ी ने इस सीट से जीत हासिल की थी। 2014 के लोकसभा चुनाव में रमेश बिधूड़ी को 45.15 % वोट शेयर के साथ 497,980 वोट मिले थे। AAP उम्मीदवार देविंदर सहरावत को 390,980 वोट (35.45 %) मिले थे। रमेश ने देविंदर को 107,000 वोटों के अंतर से हराया था।