दिल्ली के स्कूलों में बम होने की झूठी धमकी का सिलसिला जारी है। शनिवार (14 दिसंबर) को भी दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। हालांकि, जांच में अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार शनिवार सुबह डीपीएस समेत कई स्कूलों को धमकी भरा मेल किया गया था। हालांकि, अन्य सूत्रों का कहना है कि आरके पुरम डीपीएस में सुबह छह बजकर नौ मिनट पर कॉल आया था। इसी फोन कॉल के जरिए स्कूल में बम होने की धमकी दी गई है।
स्कूल प्रशासन ने पुलिस और दमकल विभाग को बम की धमकी के बारे में बताया। इसके बाद पूरे स्कूल की जांच की गई और कहीं कुछ नहीं मिला। दिल्ली के स्कूलों में बम होने की झूठी धमकी कई दिनों से दी जा रही है। अस्पताल और एयरपोर्ट में बम होने की धमकी भी दी जा चुकी हैं, लेकिन सारी धमकियां झूठी साबित हुई हैं। पुलिस और जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि बम होने की अफवाहें कौन फैला रहा है।
प्राइवेट स्कूल के बच्चे ने भेजा था मेल
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले छात्र को बम थ्रेट का ईमेल भेजने के आरोप में ट्रेस किया है। स्पेशल सेल के सूत्रों मुताबिक इस बच्चे ने अपने ही स्कूल में बम थ्रेट का ईमेल भेजा था। इसके बाद आईपी एड्रेस ट्रेस करते हुए दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम इसके घर पहुंची। जहां बच्चे ने बताया कि ये शरारत उसी ने की थी। इसके बाद बच्चे की काउंसलिंग की गई और उसको छोड़ दिया गया और उसके माता-पिता को बच्चे पर नजर रखने की हिदायत दी गई है। स्पेशल सेल के मुताबिक दिल्ली में जो कई स्कूलों में बम थ्रेट का ग्रुप मेल में आ रहा है, उस मेल से इस बच्चे का कोई लेना देना नहीं है।
शुक्रवार को छह स्कूलों को मिली धमकी
शुक्रवार के दिन भी दिल्ली के छह स्कूलों में बम होने की धमकी मिली थी। स्कूलों को शुक्रवार तड़के ईमेल पर बम की धमकी मिली, जिसके बाद जांच एजेंसियों ने परिसर की तलाशी शुरू कर दी। भटनागर पब्लिक स्कूल, पश्चिम विहार, कैम्ब्रिज स्कूल श्री निवासपुरी, डीपीएस ईस्ट ऑफ कैलाश, साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल डिफेंस कॉलोनी, दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल सफदरजंग एनक्लेव और वेंकटेश पब्लिक स्कूल रोहिणी को धमकी मिली थी। धमकी मिलने के बाद स्कूलों की तरफ से अभिभावकों को मैसेज भेजा गया कि वे अपने बच्चों को स्कूल न भेजें। इसके बाद पूरे परिसर की जांच हुई, लेकिन कोई बम नहीं मिला था।
बता दें कि इससे पहले दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी मिल चुकी है। हर बार पुलिस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की टीम स्कूलों की तलाशी लेती है और बाद में इसे अफवाह घोषित कर दिया जाता है।