Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली-NCR में अगले एक हफ्ते सुहाना रहेगा मौसम, कब होगी झमाझम बारिश? जानें IMD का अपडेट

दिल्ली-NCR में अगले एक हफ्ते सुहाना रहेगा मौसम, कब होगी झमाझम बारिश? जानें IMD का अपडेट

दिल्ली-एनसीआर में हो रही रुक-रुक कर बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी से तो निजात मिल गई है, लेकिन जलभराव और अन्य कारणों से उनकी दिक्कतें बढ़ गई हैं। आज भी कुछ स्थानों पर शाम और रात में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, मौसम की छिटपुट गतिविधियां पूरे हफ्ते जारी रहेंगी।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: August 08, 2024 12:33 IST
rain in delhi ncr- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO दिल्ली में बारिश

दिल्ली-एनसीआर में अभी मौसम सुहाना बना हुआ है। बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले एक हफ्ते तक एनसीआर के लोगों को ऐसे ही सुहाने मौसम का नजारा देखने को मिलेगा। वहीं दिल्ली-एनसीआर के लोगों को 12 और 13 अगस्त को तूफान के साथ तेज बारिश का सामना करना पड़ सकता है। एनसीआर में हो रही रुक-रुक कर बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी से तो निजात मिल गई है, लेकिन जलभराव और अन्य कारणों से उनकी दिक्कतें बढ़ गई हैं।

तूफान के साथ होगी झमाझम बारिश

आने वाले एक हफ्ते तक एनसीआर के लोगों को बारिश का सामना करना पड़ेगा और इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक, 8 अगस्त को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहेगा। आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। ऐसे ही 9 अगस्त और 10 अगस्त को भी अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री बना रहेगा। 11 और 12 अगस्त को अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक पहुंच जाएगा। इस दौरान तूफान के साथ बारिश की संभावना ज्यादा है। वहीं न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री गिर कर 25 डिग्री पहुंच जाएगा।

आज शाम और रात में हो सकती है भारी बारिश

दिल्ली में आज, 7 अगस्त को भी अच्छी बारिश होने की उम्मीद है, जिसमें कुछ स्थानों पर शाम और रात में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, मौसम की छिटपुट गतिविधियां पूरे हफ्ते जारी रहेंगी। इस दौरान राजधानी दिल्ली में 100 मिमी से अधिक बारिश हो सकती है और यह 233.1 मिमी के मासिक लक्ष्य के करीब पहुंच सकती है।

गौरतलब है कि तेज बारिश के चलते एनसीआर में जगह-जगह पानी भर जाने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। देर रात तक दिल्ली और नोएडा में लोग लंबे-लंबे जाम से जूझते दिखाई दिए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement