Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Shraddha Murder Case: श्रद्धा के डॉक्टर ने किए चौंकाने वाले खुलासे, कहा- उसने मुझसे एंटी डिप्रेशन, स्ट्रेस समेत दिमाग से जुड़ी दवाएं देने को कहा था

Shraddha Murder Case: श्रद्धा के डॉक्टर ने किए चौंकाने वाले खुलासे, कहा- उसने मुझसे एंटी डिप्रेशन, स्ट्रेस समेत दिमाग से जुड़ी दवाएं देने को कहा था

दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस को लेकर पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में श्रद्धा के डॉक्टर प्रणव काबरा ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि साल 2021 में श्रद्धा ने उन्हें कॉल करके कुछ दवाइयों के बारे में बात की थी।

Reported By : Atul Singh Edited By : Rituraj Tripathi Published : Nov 20, 2022 19:23 IST, Updated : Nov 20, 2022 19:23 IST
Shraddha Murder Case
Image Source : FILE श्रद्धा मर्डर केस

Shraddha Murder Case: दिल्ली का श्रद्धा मर्डर केस पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। श्रद्धा के बॉयफ्रेंड आफताब ने उसकी न केवल हत्या की बल्कि उसके शरीर के 35 टुकड़े भी किए थे। आफताब और श्रद्धा के बीच के रिश्ते सामान्य नहीं थे और दोनों के बीच कई बार विवाद हो चुका था। इस बीच श्रद्धा के एक डॉक्टर प्रणव काबरा ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। 

डॉक्टर प्रणव ने बताया, 'फरवरी 2021 में श्रद्धा ने मुझे कॉल किया था और कुछ एंटी डिप्रेशन, स्ट्रेस और दिमाग से जुड़ी दवाएं प्रेस्क्राइब करने के लिए कहा था। मुझे यह बात इसलिए याद है क्योंकि उसने आखिर में आफताब का नाम लिया था। जब ये पूरा मामला सामने आया, तब मुझे ये बात याद आ गई।'

डॉक्टर ने बताया, 'जिस तरह से श्रद्धा कॉल पर बात कर रही थी, मुझे लगता है कि वो आफताब के लिए ही वो दवाई मांग रही थी। उसने कहा भी था कि वो मेरे हॉस्पिटल आएगी लेकिन वो नहीं आई। अगर आती तो शायद आज वो जिंदा होती।' उन्होंने कहा कि आज कल स्ट्रेस या डिप्रेशन कोई नई बात नहीं है। उसकी आवाज को सुनकर लग नहीं रहा था कि वो डिप्रेशन में है। हालांकि श्रद्धा से सिर्फ 2-3 मिनट के लिए ही बात हुई थी।'

जो जानकारी मेरे पास है, वो पुलिस को देने को तैयार: डॉक्टर

डॉक्टर ने कहा कि मुझसे अभी पुलिस ने कोई संपर्क नहीं किया है। अगर वो संपर्क करती है तो मैं जानकारी शेयर करने को तैयार हूं। ज्यादातर ऐसे मामलों में नार्को टेस्ट बेहद अहम साबित हो सकता है, क्योंकि जो दवा दी जाती है, वो दिमाग के हिस्से में जो बात कहीं भी छिपी होगी, उसे सामने ले आएगा। लेकिन आफताब ने जैसे श्रद्धा के टुकड़े किए हैं, उसे देखकर नहीं लगता कि उससे आसानी से राज निकलेगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement