Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Sheikh Hasina in India: शेख हसीना ने दिल्ली की निजामुद्दीन दरगाह से भारत यात्रा शुरू की, PM से भी करेंगी मुलाकात

Sheikh Hasina in India: शेख हसीना ने दिल्ली की निजामुद्दीन दरगाह से भारत यात्रा शुरू की, PM से भी करेंगी मुलाकात

Sheikh Hasina in India: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री 5 से 8 सितंबर तक भारत यात्रा पर हैं, इस दौरान वह भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के साथ संपर्क और जल बंटवारे पर बातचीत करेंगी।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: September 05, 2022 23:41 IST
Sheikh Hasina - India TV Hindi
Image Source : PTI Sheikh Hasina

Highlights

  • भारत दौरे पर आईं बांग्लादेश की पीएम
  • सात समझौतों पर कर सकती हैं हस्ताक्षर

Sheikh Hasina in India: लगभग 700 साल पुरानी दरगाह भारत में सूफी संस्कृति का केंद्र है और बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) अपने पिता शेख मुजीबुर रहमान की हत्या के बाद 1975 से 1981 तक दिल्ली में रहने के दौरान प्रसिद्ध निजामुद्दीन दरगाह की नियमित आगंतुक रही हैं। बंगबंधु की हत्या के बाद तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने शेख हसीना और उनकी बहन शेख रेहाना को शरण दी थी।

दिलचस्प बात यह है कि यह 9 अप्रैल 1981 था जब शेख हसीना पवित्र स्थान पर गई थीं, जिसने उन्हें अपने देश वापस जाने और अपने पिता की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को खोजने की ताकत दी थी। उस यात्रा के दौरान, उन्हें एक दस्तावेज दिया गया था, जिसे उनके पिता ने 9 अप्रैल 1946 को उनकी दरगाह की यात्रा के दौरान लिखा था, एक ऐसा क्षण जिसे वह आज भी संजोती हैं। इससे पहले सैयद बासित निजामी ने बताया था, अगर वह आ रही हैं, तो वह एक इच्छा के साथ आ रही हैं। मैं उनके लिए दुआ करूंगा जैसे मेरे पिता और दादा ने किया था। मुझे आशा है, वह यहां से खुश होकर जाएंगी।

5 से 8 सितंबर तक भारत यात्रा पर हैं बांग्लादेश की पीएम

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री 5 से 8 सितंबर तक भारत यात्रा पर हैं, इस दौरान वह भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के साथ संपर्क और जल बंटवारे पर बातचीत करेंगी। बांग्लादेशी पीएम ने 2017 में अजमेर शरीफ का दौरा किया था और उससे पहले 2010 में जब वह दूसरी बार प्रधानमंत्री बनी थीं। दरगाह हजरत निजामुद्दीन औलिया के संरक्षक फरीद अहमद निजामी ने कहा, शेख हसीना के पिता के माध्यम से दरगाह से उनका पुराना संबंध है। उनके पिता इस जगह पर आते थे। वह यहां रही हैं। पवित्र सूफी दरगाह निजामुद्दीन दरगाह को कई विदेशी गणमान्य व्यक्तियों ने देखा है। इनमें सऊदी अरब के किंग फैसल, ईरान, इराक और पाकिस्तान के परवेज मुशर्रफ और हिना रब्बानी खार के नेता शामिल हैं। स्पष्ट रूप से, इस क्षेत्र और उसके बाहर दरगाह का आध्यात्मिक और कूटनीतिक महत्व है।

7 समझौतों पर हस्ताक्षर कर सकती हैं शेख हसीना
प्रधानमंत्री शेख हसीना की नई दिल्ली की यात्रा के दौरान बांग्लादेश और भारत के बीच जल प्रबंधन, रेलवे और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी समेत कई क्षेत्रों में सात समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। विदेश मंत्री ए.के. अब्दुल मोमेन ने रविवार को यह जानकारी दी है। हसीना अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर चार दिवसीय यात्रा पर सोमवार को नई दिल्ली आ हैं। 'डेली स्टार' अखबार ने मोमेन के हवाले से कहा, 'हमें उम्मीद है कि यात्रा सफल होगी। यह हमारे लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करेगी।'

एयरपोर्ट पर किया गया स्वागत
इससे पहले नई दिल्ली पहुंचने पर एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री की अगवानी की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के नई दिल्ली आगमन पर रेलवे और कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। यह यात्रा दोनों देशों के बीच बहुआयामी संबंधों को और मजबूत करेगी।’ हसीना के प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमेन, वाणिज्य मंत्री टीपू मुंशी, रेल मंत्री मोहम्मद नूरुल इस्लाम सुजान, मुक्ति युद्ध मंत्री एकेएम मोजम्मेल हक और प्रधानमंत्री के आर्थिक मामलों के सलाहकार मशिउर एकेएम रहमान शामिल हैं। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement