नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब दिल्ली के शालीमार बाग थाने के एडिशनल SHO कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रविवार को उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया, जिसके बाद एडिशनल SHO सहित सात पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। इसके अलावा संक्रमित पाए गए एडिशनल SHO के परिवार को भी क्वारंटाइन किया गया है।
वहीं, आपको बता दें कि बीते मंगलवार को दिल्ली पुलिस के 31 वर्षीय कांस्टेबल की बीमार पड़ने के बाद मौत हो गई थी। कांस्टेबल की कोरोना जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। यह दिल्ली पुलिस में इस संक्रमण से होने वाली पहली मौत थी। अधिकारियों ने बताया था कि कांस्टेबल का नमूना कोविड-19 की जांच के लिये भेजा गया था। जांच रिपोर्ट बुधवार मिली थी, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
दिल्ली में कोरोना वायरस से पांच और मरीजों की मौत हुई हैं और 381 नए मामले सामने आए हैं। सरकार ने रविवार को बताया कि नए मामलों के आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,923 हो गई है।
सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि आठ मई की आधी रात से नौ मई की मध्य रात्रि के बीच कोरोना वायरस से पांच लोगों की मौत हुई। इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है। दिल्ली में 2,069 रोगी ठीक हो गए है जबकि 4,781 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।