Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. शैतान आफताब ने पूरी प्लानिंग के साथ भायंदर की खाड़ी में फेंका श्रद्धा का फोन, पहले इलाके की रेकी की, फिर मछुआरे से मिला, जानें नया खुलासा

शैतान आफताब ने पूरी प्लानिंग के साथ भायंदर की खाड़ी में फेंका श्रद्धा का फोन, पहले इलाके की रेकी की, फिर मछुआरे से मिला, जानें नया खुलासा

Shraddha Murder Case: आफताब ने श्रद्धा का फोन भायंदर की खाड़ी में फेंक दिया था। उसने ऐसा करने से पहले इलाके की रेकी की थी। साथ ही उस स्थान का पता लगाया जहां सीसीटीवी नहीं लगे हैं।

Reported By : Abhay Parashar Written By : Shilpa Published : Dec 02, 2022 10:15 IST, Updated : Dec 02, 2022 10:15 IST
श्रद्धा मर्डर केस का आरोपी आफताब आमीन पूनावाला
Image Source : PTI श्रद्धा मर्डर केस का आरोपी आफताब आमीन पूनावाला

श्रद्धा हत्याकांड मामले में आए दिन बड़े खुलासे हो रहे हैं। आफताब आमीन पूनावाला नाम के आरोपी ने अपनी हिंदू लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की बेरहमी से हत्या कर दी। उसकी शैतानी करतूत केवल यहीं खत्म नहीं हुई, बल्कि उसने महीनों पहले ही श्रद्धा को मारने के बाद उसके शव के 35 टुकड़े किए और उन्हें अलग-अलग इलाकों में फेंक दिया। मामले में लगातार जांच की जा रही है। जिससे पता चल रहा है कि आफताब ने सबूत मिटाने की भरपूर कोशिश की। मुंबई के वसई की मानिकपुर पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, आफताब ने श्रद्धा का मोबाइल फोन भायंदर की खाड़ी में फेंकने से पहले पूरे इलाके की रेकी की थी।

इस रेकी के दौरान वह एक मछुवारे से मिला और यह पता किया कि किस इलाके में सीसीटीवी नहीं लगा है। पूरी जानकारी लेने के बाद उसने श्रद्धा का मोबाइल खाड़ी में फेंका था। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को यह भी शक है कि 3 नवंबर को आफताब को जब मानिकपुर पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए बुलाया गया था तो श्रद्धा का फोन उसके पास ही था। पूछताछ के बाद जब उसे यह एहसास हो गया कि वह फंस सकता है तो उसने वापस जाते वक्त मोबाइल को खाड़ी में फेंक दिया। सूत्रों के अनुसार, पुलिस को इस बात का शक है कि आफताब ने उन्हें पूछताछ में खाड़ी में मोबाइल फेंकने की गलत लोकेशन बताई है।

भायंदर की खाड़ी में कई सबूत फेंके

पुलिस सूत्रों के मुताबिक श्रद्धा के मोबाइल फोन के साथ-साथ आफताब ने हत्या से जुड़े कई और सबूत को भी भायंदर की खाड़ी में फेंके थे। मुंबई वापस आने के बाद आफताब कई बार वसई और नालासोपारा के तमाम इलाकों में गया था, जिसकी जानकारी पुलिस को उसके कॉल डाटा रिकॉर्ड से मिली है। सूत्रों के मुताबिक, आफताब ने पुलिस को गुमराह करने और गिरफ्तारी से बचने के कई तरीकों के बारे में स्टडी की थी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement