नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी का 76 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। भारतीय मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार सोमवार को दिल्ली में तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो 1945 के बाद मार्च में सबसे अधिक तापमान है। पिछले 76 वर्षों के दौरान दिल्ली में पारा कभी भी इस स्तर तक नहीं पहुंचा था। दिल्ली में 1945 में 31 मार्च को तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री दर्ज किया गया, यह भी सामान्य से 3 डिग्री ऊपर है। मंगलवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
यही नहीं, दिल्ली में लू भी चलने लगी है, जो आम तौर पर अप्रैल के आखिर में चलती है। मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को तेज हवाओं को चलने से दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिल सकती है। गर्मी से राहत सिर्फ मंगलवार को ही नहीं, बल्कि बुधवार को भी मिलेगी।
बता दें कि बीते एक सप्ताह से पारा लगातार चढ़ता ही जा रहा था। पिछले सप्ताह के शुरुआत में दिल्ली का तामपान 30 दर्ज किया गया था, लेकिन उसके बाद से तापमान लगातार बढ़ रहा था। आज दिल्ली ने बीते 76 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। माना जा रहा है कि ऐसा पश्चिमी विक्षोभ के दबाव के चलते है, हालांकि अब इसी वजह से मंगलवार से राहत मिलने की भी उम्मीद है।
ये भी पढ़ें
- फिर बढ़ सकती है भारत-चीन के बीच तकरार, ड्रैगन उठाने जा रहा यह कदम
- बंगाल के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में BJP को बड़ी सफलता, विधानसभा चुनाव से पहले जीता 'मालदा'
- पुरुष ने नहीं हवा ने किया गर्भवती, 1 घंटे में बेटी को दिया जन्म, महिला का अजीबोगरीब दावा
- Work From Home के साइड इफेक्ट्स, Live मीटिंग में पत्नी करने लगी पति को Kiss, मच गया बवाल