Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में आकर लौटने लगी कोरोना की दूसरी लहर, अब कम होते जाएंगे मामले: केजरीवाल

दिल्ली में आकर लौटने लगी कोरोना की दूसरी लहर, अब कम होते जाएंगे मामले: केजरीवाल

गौरतलब है कि बुधवार को दिल्ली में कोविड-19 के 3,714 नए मामले सामने आए थे जिससे शहर में इसके कुल मामले बढ़कर 2.56 लाख से अधिक हो गए। वहीं मृतक संख्या बढ़कर 5,087 हो गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 24, 2020 19:51 IST
Delhi Coronavirus, Arvind Kejriwal Coronavirus, Coronavirus Peak Delhi, Delhi Coronavirus Peak
Image Source : PTI FILE दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर अपनी पीक पर पहुंच चुकी है।

नई दिल्ली: एक तरफ जहां देश का कोई भी राज्य अपने यहां कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर को लेकर कोई दावा नहीं कर रहा, वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बेहद ही अलग बयान दिया है। केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर अपनी पीक पर पहुंच चुकी है और विशेषज्ञ संकेत दे रहे हैं कि संक्रमण के मामलों में आने वाले दिनों में कमी आएगी। केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार उम्मीद करती है कि उसके द्वारा उठाये गए कदमों के चलते कोविड-19 के मामलों में ‘धीरे धीरे’ कमी आएगी। बता दें कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है।

‘दिल्ली में पीक पर पहुंची कोरोना की दूसरी लहर’

केजरीवाल नेकहा, ‘सभी विशेषज्ञों का मानना है कि दिल्ली में आई (कोरोना वायरस की) दूसरी लहर अधिकतम स्तर पर पहुंच चुकी है। अब आने वाले दिनों में मामलों में कमी आएगी।’ उन्होंने कहा कि एक जुलाई से 17 अगस्त के बीच शहर में कोविड-19 के मामले कुल मिलाकर नियंत्रण में रहे और प्रतिदिन औसतन 1,100-1,200 नये मामले सामने आ रहे थे। उन्होंने कहा, ‘17 अगस्त से मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई और यह 1,100 से 1,500 हो गये। एक जिम्मेदार सरकार के तौर पर हमने कोई जोखिम नहीं लिया और तत्काल जांच को प्रतिदिन करीब 20 हजार से बढ़ाकर 60 हजार कर दिया। कोरोना वायरस को हराने का सर्वश्रेष्ठ तरीका तेजी से जांच करना और संक्रमितों का पता लगाकर उन्हें पृथक करना है।’

‘जांच में बढ़ोत्तरी से बढ़े कोरोना के मामले’
केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं क्योंकि जांच में काफी बढ़ोतरी की गई है। 16 सितम्बर को प्रतिदिन मामले करीब 4,500 थे जो अब कम होने शुरू हो गए हैं और अब प्रतिदिन करीब 3,700 मामले सामने आ रहे हैं।’ मुख्यमंत्री के अनुसार यदि जांच को कम करके पूर्ववर्ती स्तर 20 हजार (प्रतिदिन) पर ला दिया गया होता तो मामले भी शहर में प्रतिदिन कम होकर करीब 1500 प्रतिदिन हो गए होते। केजरीवाल ने उम्मीद जताई कि सरकार द्वारा शहर में अगस्त के मध्य में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 550 से बढ़ाकर अब 2,000 करने सहित अन्य कदमों के फलस्वरूप, आने वाले दिनों में कोविड-19 के मामलों में धीरे-धीरे कमी आएगी।

दिल्ली में मृतक संख्या बढ़कर 5,097 हुई
गौरतलब है कि बुधवार को दिल्ली में कोविड-19 के 3,714 नए मामले सामने आए थे जिससे शहर में इसके कुल मामले बढ़कर 2.56 लाख से अधिक हो गए। वहीं मृतक संख्या बढ़कर 5,087 हो गई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को दिल्ली में 60,000 से अधिक जांच की गई। बुधवार की स्थिति के अनुसार दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 30,836 थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement