Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. हवा हुई जहरीली, दिल्ली में 11वीं क्लास तक के सभी स्कूल बंद, रोहतक में प्राइमरी की छुट्टी

हवा हुई जहरीली, दिल्ली में 11वीं क्लास तक के सभी स्कूल बंद, रोहतक में प्राइमरी की छुट्टी

दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण हवा इतनी जहरीली हो गई है कि सरकार ने ग्रैप का चौथा चरण लागू कर दिया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री ने 11वीं क्लास तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Nov 17, 2024 22:57 IST, Updated : Nov 17, 2024 23:33 IST
delhi schools closed
Image Source : FILE PHOTO दिल्ली और रोहतक में बंद हुए स्कूल

दिल्ली में हवा जहरीली होती जा रही है, बढ़ते प्रदूषण के बीच ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। प्रदूषण को देखते हुए राजधानी दिल्ली में 12वीं क्लास को छोड़कर अन्य सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। मुख्यमंत्री आतिशी ने आदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि सोमवार से GRAP-4 लागू होने के साथ ही कक्षा 12वीं के अलावा सभी छात्रों के लिए फिजिकल क्लासेस बंद होंगी। अगले आदेश तक सभी स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस चलेंगी।

सरकार का आदेश जारी

दिल्ली की कक्षा IX और कक्षा XI तक के सभी छात्रों के लिए शारीरिक कक्षाएं 18.11.2024 (सोमवार) से अगले आदेश तक बंद कर दी जाएंगी। स्कूलों के प्रमुखों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे इन कक्षाओं के छात्रों के लिए अगली तारीख तक ऑनलाइन मोड में कक्षाएं सुनिश्चित करें

बता दें कि दिल्ली में रविवार को एक्यूआई 500 तक पहुंच गया है और यह वायु प्रदूषण का अधिकतम स्तर कहा जा सकता है। इसे देखते हुए सोमवार से ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू करने का ऐलान किया गया है। जिसके बाद दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया। हालांकि बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूलों को खोला गया है। इसके अलावा अन्य सभी क्लासेज ऑनलाइन चलेंगी। ग्रैप-4 में सरकारों को कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने की भी सिफारिश की गई है।

रोहतक में भी एक्यूआई 570 पहुंचा, स्कूल बंद

हरियाणा में किसानों द्वारा पराली जलाने के पिछले साल की तुलना में चालीस प्रतिशत पराली जलाने में आई कमी के बाद भी हवा जहरीली बनी हुई है। आसमान में धूल और धुंए का गुबार छाया हुआ है। 

रोहतक शहर में AQI 442 जबकि रोहतक के गांव मांडोठी में AQI 570 पहुंच गया है। इसे देखते हुए रोहतक जिला उपायुक्त ने जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूलों प्राइमरी क्लास के बच्चों की अगले आदेश तक छुटियां करने के आदेश जारी किए हैं।

कहा जा रहा है कि पश्चिमी हवा चलने से हवा और जहरीली हुई है। लोगो को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन हो रही है। लोगों का मानना है कि पराली का प्रदूषण में ज्यादा रोल नहीं  है बल्कि भारी संख्या में वाहन, फैक्ट्री, ईंट भट्टे, भवन और सड़क निर्माण कार्य के काऱण भी वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail