दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के लिए होने जा रहे चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपने दोनों उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। आप सांसद संजय सिंह ने बताया कि मेयर पद के लिए डॉ. शैली ओबरॉय और डिप्टी मेयर के लिए आले मोहम्मद इकबाल के नाम पर मुहर लगाई है। यानी दिल्ली से आप मेयर शैली ओबेरॉय एक बार फिर मेयर कैंडिडेट होंगी। वहीं, डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल दोबारा इस पद के लिए चुनाव लड़ेंगे। संजय सिंह ने बताया कि दोनों प्रत्याशी आज ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
इन पदों पर 26 अप्रैल को होना है चुनाव
इस चुनाव में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि कल तक यानी 18 अप्रैल है। मेयर-डिप्टी मेयर के पदों पर चुनाव 26 अप्रैल को होना है। इससे पहले मेयर के लिए चुनाव फरवरी में हुआ था, जिसमें 'आप' प्रत्याशी शैली ओबेरॉय ने बीजेपी की रेखा गुप्ता को हराया था। शैली ओबेरॉय चुनाव में 150 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी, जबकि रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले थे। वहीं, डिप्टी मेयर के पद भी आप उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल ने बीजेपी के कमल बागड़ी को हराया था। आले मोहम्मद ने 147 वोट हासिल कर डिप्टी मेयर की सीट सीटी थी।गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति के बाद दिल्ली को नया मेयर मिलता है। दिल्ली में मेयर पद के लिए 5 साल के दौरान हर साल के आधार पर चुनाव होता है, जिसमें पहला वर्ष महिलाओं के लिए आरक्षित है, जबकि दूसरा साल मुक्त श्रेणी, तीसरा साल आरक्षित वर्ग के लिए और बाकी के दो साल फिर से मुक्त श्रेणी के लिए है।