नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा वैक्सीन के मुद्दे पर ‘पाकिस्तान से जंग’ का उदाहरण देने पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि पाकिस्तान से जब वास्तव में लड़ाई हुई, सर्जिकल स्ट्राइक हुई तो केजरीवाल सबूत मांग रहे थे और राजनीति कर रहे थे। पात्रा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अब ऐसे समय में भी राजनीति कर रहे हैं जब देश कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध कर रहा है। बीजेपी प्रवक्ता ने वैक्सीन की कमी पर कहा कि दिल्ली में आज भी 1.5 लाख से ज्यादा वैक्सीन मौजूद हैं।
‘केजरीवाल जी, आप तब भी कहां चूकते हैं?’
केजरीवाल पर पलटवार करते हुए संबित पात्रा ने कहा, ‘आपने कहा कि पाकिस्तान ने यदि युद्ध छेड़ दिया तो क्या यूपी अपने टैंक बनाएगा या दिल्ली अपने हथियार खरीदेगी? जी नहीं। ऐसा बिल्कुल नहीं होगा केजरीवाल जी। दुख तो इस बात का है कि जब पाकिस्तान के साथ वास्तविक युद्ध होता है, सर्जिकल स्ट्राइक होती है, उस समय भी आप कहां चूकते हैं? उस समय भी आप राजनीति करने से पीछे नहीं रहते और सबूत मांगते हैं। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर विश्वास नहीं करते। आज जब देश कोरोना से लड़ रहा है तो आप इस युद्ध में भी राजनीति ढूंढ रहे हैं।’
क्या कहा था अरविंद केजरीवाल ने?
केजरीवाल ने इससे पहले कहा था, ‘आज हम कोविड-19 के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं, जिसमें केंद्र और राज्यों की अपनी-अपनी जिम्मेदारियां हैं। केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रही है और राज्यों से अपने लिए खुद व्यवस्था करने को कह रही है। यह गलत है। यह कुछ इस तरह है कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया हो और तब वे पूछें कि क्या दिल्ली ने परमाणु बम बनाया है और क्या उत्तर प्रदेश ने टैंक खरीदा है? टीकों को खरीदने और उनकी आपूर्ति करने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है। अगर वे हमें टीके दें और हम टीकाकरण केंद्रों को नहीं खोलते तब वे दिल्ली को जवाबदेह ठहरा सकते हैं।’
‘दूसरी लहर में ये सब क्यों नहीं किया?’
बीजेपी प्रवक्ता दिल्ली के सीएम पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आपने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया था कि आप तीसरी लहर के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, ऑक्सीजन सिलेंडर खरीद लिए हैं, ऑक्सीजन प्लांट लगा लिए हैं। जब दूसरी लहर आई थी तब आप यह सब क्यों नही कर रहे थे? आपने ऑक्सीजन टैंक क्यों नहीं मंगाया जो आप आज मंगा रहे हैं? आपने ऑक्सीजन सिलेंडर का मुआयना क्यों नहीं किया जो आज आप दावा कर रहे हैं। दूसरी लहर में आपने ये सब क्यों नहीं किया?’
‘गलती मानने से कोई छोटा नहीं होता’
संबित पात्रा ने कहा कि दूसरी लहर में केजरीवाल ने कहा था कि ऑक्सीजन सिलिंडर से लेकर बाकी चीजें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में हैं। उन्होंने सवाल पूछा कि यदि ये सब मोदी के हाथ में था तो अब आप ये तैयारी कैसे कर रहे हैं? बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, ‘गलती आपसे हुई और गलती मानने से कोई छोटा नहीं होता। मुझे लगता है आपको माफी मांगनी चाहिए और ऐसी परिस्थिति में राजनीति नहीं करनी चाहिए। आज अमेरिका के बाद अगर कोई देश 120 दिनों में वैक्सीन की 20 करोड़ डोज लगाने में सक्षम रहा है तो वह केवल भारत ही है।’
पात्रा ने सुनाया केजरीवाल का पुरान बयान
संबित पात्रा ने अरविंद केजरीवाल का वह पुराना बयान भी सुनाया जिसमें वह कह रहे थे कि कुछ राज्य सरकारें अपने स्तर पर अपने नागरिकों को वैक्सिनेट करने में सक्षम हैं और यदि दिल्ली सरकार को अनुमति दी जाए तो वह भी 3 महीने के अंदर अपने नागरिकों को वैक्सिनेट करने में सक्षम है। पात्रा ने कहा, ‘आज हमने 2 बार टीवी पर अरविंद केजरीवाल जी को देखा है और दोनों ही बार झूठ, भ्रम और क्रेडिट की राजनीति करते हुए वो नजर आए। दिल्ली में आज भी 1.5 लाख से अधिक वैक्सीन मौजूद है। केजरीवाल जी आप इसका प्रबंधन करिए। लेकिन हर दिन 2-3 प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस पर राजनीति न कीजिए।’