
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवारों के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी प्रचार किया। पार्टी नेता और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को दावा किया कि शहर के लोग पांच फरवरी को ‘आम आदमी पार्टी’ सरकार को सत्ता से बाहर कर देंगे, क्योंकि पिछले दस सालों में लोगों को उनके अधिकारों से वंचित रखा गया है।
ये है प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी
जेएलएन स्टेडियम में दक्षिण भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये, अटल कैंटीन और 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए मुफ्त इलाज और अन्य लाभ देने का भाजपा का संकल्प पत्र प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है।
विदेशी ये बात जानने के लिए रहते हैं उत्सुक
विदेश मंत्री ने कहा कि विदेशी नेता उनसे मुफ्त राशन, गरीबों के लिए घर, उज्ज्वला योजना के तहत दिए जाने वाले गैस सिलेंडर और देश की अन्य पहल के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। उन्होंने कहा कि देश में जिन लोगों को घर दिए गए हैं, उनकी संख्या जापान की आबादी से भी ज्यादा है, जबकि रसोई गैस सिलेंडर पाने वालों की संख्या जर्मनी की आबादी से भी ज्यादा है।
जयशंकर को ये बात बताने में आती है शर्म
जयशंकर ने कहा, ‘हालांकि, मैं एक बात छिपाता हूं। मुझे उन्हें यह बताने में शर्म आती है कि भारत की राजधानी में लोगों को आवास, गैस सिलेंडर और आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।’ उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने इन योजनाओं को लागू नहीं किया है।
10 सालों में पिछड़ गई है दिल्ली
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजधानी होने के नाते दिल्ली को देश में हो रहे बेहतरीन कामकाज का मॉडल होना चाहिए, लेकिन पिछले 10 सालों में यह पिछड़ गई है। आम आदमी पार्टी 2015 से दिल्ली पर शासन कर रही है।
घर और स्वास्थ्य सभी का है अधिकार- एस जयशंकर
जयशंकर ने कहा, ‘पानी, बिजली, रसोई गैस सिलेंडर, घर और स्वास्थ्य आपका अधिकार है। दिल्ली के लोगों को पिछले 10 सालों में उनके अधिकार नहीं मिले। इसलिए पांच फरवरी को वे तय करेंगे कि इस सरकार को सत्ता में रहना चाहिए या नहीं।’ बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए पांच फरवरी को चुनाव होंगे। ‘आप’, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबले के नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
भाषा के इनपुट के साथ