Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली शराब नीति मामले का एक और आरोपी आज आएगा जेल से बाहर, सीएम केजरीवाल का है करीबी

दिल्ली शराब नीति मामले का एक और आरोपी आज आएगा जेल से बाहर, सीएम केजरीवाल का है करीबी

दिल्ली शराब नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद चल रहे विजय नायर आज जेल से बाहर आ सकते हैं। राउज ऐवन्यू कोर्ट ने विजय नायर के बेल बांड को स्वीकार कर लिया है।

Reported By : Atul Bhatia Edited By : Rituraj Tripathi Published : Sep 03, 2024 12:56 IST, Updated : Sep 03, 2024 13:05 IST
Arvind Kejriwal
Image Source : FILE आज जेल से बाहर आ सकते हैं केजरीवाल के करीबी विजय नायर

नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद राउज ऐवन्यू कोर्ट ने विजय नायर के बेल बांड को स्वीकार कर लिया है। राउज ऐवन्यू कोर्ट ने विनय नायर को तिहाड़ जेल से रिलीज़ करने का आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को विजय नायर को दिल्ली शराब नीति मामले में शर्त के साथ जमानत दी थी। विजय नायर आज जेल से बाहर आ सकते हैं। 

कौन है विनय नायर?

विनय नायर एक कारोबारी और आम आदमी पार्टी का पूर्व कम्युनिकेशन हेड है। उन्हें लंबे समय तक जेल में रहने और ट्रायल में देरी के कारण राहत दी है। वह लगभग 23 महीने तक जेल में रहे हैं। विनय नायर को शराब घोटाले में सबसे पहले गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई के मुताबिक, वह तत्कालीन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का करीबी था।

विनय नायर कई कंपनियों से जुड़ा रहा है। वह एंटरटेनमेंट और इवेंट मीडिया कंपनी  OML यानी ओनली मच लाउडर का सीईओ और डायरेक्टर भी रहा है। आरोप है कि विजय नायर ने कथित रूप से 100 करोड़ रुपये की रिश्वत 'साउथ ग्रुप' से ली थी। साउथ ग्रुप ने ये रिश्वत AAP नेताओं को देने के लिए दी थी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement