Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. नए साल पर तेज म्यूजिक बजाने से रोका तो पड़ोसियों ने पीट-पीटकर मार डाला, दिल्ली के रोहिणी की घटना

नए साल पर तेज म्यूजिक बजाने से रोका तो पड़ोसियों ने पीट-पीटकर मार डाला, दिल्ली के रोहिणी की घटना

विवाद दो पड़ोसियों के बीच तेज आवाज में गाने बजाने को लेकर हुआ था। इसके बाद पीयूष तिवारी और कपिल तिवारी ने धर्मेंद्र और उसके भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 02, 2025 23:31 IST, Updated : Jan 02, 2025 23:31 IST
Representative Image
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली के रोहिणी में एक परिवार को नए साल पर तेज म्यूजिक का विरोध भारी पड़ गया। यहां पड़ोसी ने पीट-पीटकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी, क्योंकि वह तेज आवाज में गाने बजाने का विरोध कर रहा था। वारदात दिल्ली के रोहिणी साउथ थाना इलाके की है। मृतक का नाम धर्मेंद्र है। पुलिस के मुताबिक 31 दिसंबर की देर रात करीब एक बजे दो पड़ोसियों के बीच झगड़े की कॉल मिली थी। मौके पर पहुंचीं पुलिस को पता चला कि झगड़ा लाउड म्यूजिक बजाने को लेकर पड़ोसियों के बीच हुआ था।

पुलिस के मुताबिक मृतक धर्मेंद्र के पड़ोस में रहने वाले भाइयो पीयूष तिवारी और कपिल तिवारी ने लाउड म्यूजिक बजाने की शिकायत करने पर अपने पड़ोसी धर्मेंद्र और उसके भाई की जमकर पिटाई की। अस्पताल में इलाज के दौरान धर्मेंद्र की मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस का बयान

पुलिस ने बताया कि साउथ रोहिणी थाने में 31 दिसंबर को देर रात एक बजे दो पड़ोसियों के बीच झगड़े और उसके बाद एक व्यक्ति की मौत के बारे में एक पीसीआर कॉल मिली थी। स्थानीय थाने के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे, जहां स्थानीय जांच से पता चला कि मृतक और कथित व्यक्तियों के बीच तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर झगड़ा हुआ था। मृतक व्यक्ति की पहचान धर्मेंद्र, उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई और उसे बीएसए अस्पताल ले जाया गया। आईओ अपने कर्मचारियों के साथ अस्पताल पहुंचे, जहां अस्पताल ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया। आगे की जांच के दौरान, कथित व्यक्तियों की पहचान पीयूष तिवारी उर्फ ​​किट्टू, उम्र 21 वर्ष और कपिल तिवारी उर्फ ​​किट्टू 26 वर्ष के रूप में हुई, जो भाई हैं और मृतक के घर के पास रहते हैं। 

दोनों आरोपी गिरफ्तार

प्रारंभिक जांच से पता चला कि घटना के दिन मृतक और उसके भाई का अपने पड़ोसियों के साथ तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर झगड़ा हुआ था। इस पर आपत्ति जताने पर आरोपी ने मृतक और उसके भाई की पिटाई कर दी, जिसमें मृतक की मौत हो गई। कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। मामले में दोनों कथित व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक के परिवार में उसकी पत्नी और तीन बच्चे हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement