नई दिल्ली। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बारापुला फ्लाइओवर पर तेज रफ्तार कार ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसके बाद 13 वर्षीय लड़के की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सनलाइट कॉलोनी थाने को शाम के समय बंदा सिंह बहादुर फ्लाइओवर पर दुर्घटना होने के संबंध में जानकारी मिली।
ये हैं 4 घायलों के नाम
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान पता चला कि लापरवाही से चलाई जा रही कार ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें चालक के अलावा चार यात्री सवार थे। घटना में हौज रानी के रहने वाले ऑटो रिक्शा चालक वकार आलम (25) और ईस्ट विनोद नगर के चार निवासी जनक जनधन भट्ट (45), उनकी पत्नी गीता भट्ट और दो बेटे कार्तिक (18) व करण (13) घायल हो गए।
अस्पताल में हुई एक घायल की मौत, एक वेंटिलेटर पर
ऑटो रिक्शा को टक्कर मारने के बाद कार ने टैक्सी को टक्कर मार दी और फिर कार चालक फरार हो गया। पुलिस ने कहा सभी घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां करण को मृत घोषित कर दिया गया और गीता वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। अन्य तीन का भी इलाज चल रहा है। अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच जारी है।
क्या कहते हैं दिल्ली में सड़क हादसों के आंकड़े
बता दें कि वर्ष 2021 में 4720 सड़क हादसे हुए जिसमें 12 से 39 लोगों की जान गई और 4273 लोग घायल हुए। इससे पहले 2020 में राजधानी दिल्ली के अंदर 4178 सड़क हादसे हुए थे जिसमें 1196 लोगों की मौत हुई और 3662 लोगों लोग गंभीर रूप से घायल हुए। जानकारी के मुताबिक 16 हाई रिस्क स्थानों में से 10 एनएच-8-दिल्ली-हरियाणा दक्षिण पश्चिम बॉर्डर से प्रताप चौक, दिल्ली कंटोनमेंट, जीटीके रोड, वजीराबाद रोड, एमबी रोड, नजफगढ़ रोड, आउटर रिंग रोड, डॉक्टर केबी हेगडेवार रोड, रोहतक रोड, मथुरा रोड और रिंग रोड है, जहां हिट एंड रन कि सबसे ज्यादा मामले हुए और इन स्थानों पर 10 मौतें प्रति किलो मीटर दर्ज की गई।