Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. पुलिसकर्मियों ने गरीब बच्चों के लिए बनाई थी लाइब्रेरी, अब मिला सम्मान, जानिए- क्या है खासियत

पुलिसकर्मियों ने गरीब बच्चों के लिए बनाई थी लाइब्रेरी, अब मिला सम्मान, जानिए- क्या है खासियत

दिल्ली के आरके पुरम थाने में एसएचओ राजेश कुमार ने थाने में एक लाइब्रेरी की शुरुआत की थी, जहां गरीब बच्चे आकर पढ़ाई करते थे। ये मुहिम बेहद रंग लाने लगी।

Reported by: Abhay Parashar @abhayparashar
Updated : March 01, 2021 18:13 IST
9 साल पहले थाने में बनाई थी गरीब बच्चों के लिए लाइब्रेरी, अब मिला सम्मान- India TV Hindi
9 साल पहले थाने में बनाई थी गरीब बच्चों के लिए लाइब्रेरी, अब मिला सम्मान

नई दिल्ली: दिल्ली के आरके पुरम थाने में एसएचओ राजेश कुमार ने थाने में एक लाइब्रेरी की शुरुआत की थी, जहां गरीब बच्चे आकर पढ़ाई करते थे। ये मुहिम बेहद रंग लाने लगी। आरके पुरम के आसपास के गरीब इलाकों से बच्चे थाने आते हैं और अपनी पसंद के हिसाब से थाने की लाइब्रेरी में बैठकर किताबे पड़ते हैं। बच्चों को किताब पढ़ने या कुछ समझाने में पुलिस अफसर भी मदद करते हैं।

अब इस लाइब्रेरी को लेकर गोवा में एशिया पैसिफिक चैंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से इनोवेशन एजुकेशन की कैटेगरी में एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट से नवाजा गया है और एसएचओ राजेश कुमार की इस मुहिम की सराहना की गई है। इस लाइब्रेरी से गरीब बच्चों की पढ़ाई में माफी मदद हो रही है।

लाइब्रेरी में पुलिस द्वारा पढ़ने के लिए अनुकूल वातावरण, करियर काउंसलिंग, एफआईआर और पुलिस प्रणाली आदि के बारे में सामान्य लोगों को बुनियादी प्रशिक्षण, रोजगार क्षमता को लेकर प्रशिक्षण, सूचना केन्द्र, महिला सुरक्षा कार्यक्रम, पुलिस और जनता के बीच बातचीत, पुलिस कर्मियों द्वारा लेक्चर (Lectures), खेल और युवा विकास कार्यक्रम आदि कराए जाते हैं।

इतना ही नहीं, लाइब्रेरी में पुलिस विभाग द्वारा कानूनी जागरूकता कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम और UPSC, SSC, B. Tech, Diploma Engineering, BA, B.Ed., ETE, LLB, BBS, B.Com, BSW, MSW और यात्रा-पर्यटन में दाखिले और नोकरियों के लिए नि: शुल्क कोचिंग भी कराई जाती है। यह लाइब्रेरी एक मिसाल की तरह उभर रही है।

देखिए तस्वीरें-

लाइब्रेरी में कुल 100 छात्रों की क्षमता है, सभी प्रतियोगिता वाली परीक्षाओं से संबंधित 2300 किताबें हैं, 1900 से ज्यादा पुरानी मैगजीन्स हैं, सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, स्मार्ट क्लास की सुविधा है, 10-15 तरीके के अखबार आते हैं, अलग-अलग प्रतियोगिता वाली परीक्षाओं के लिए 14 तरीकों की मैगजीन्स आती है और इंटरनेट के साथ कंप्यूटर भी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement