नई दिल्ली: दिल्ली के मंगोलपुरी में रिंकू शर्मा के मर्डर केस में अब धार्मिक एंगल आ गया है। रिंकू की मां ने आरोप लगाया है कि राम मंदिर की रैली में शामिल होने की वजह से दानिश, जाहिद और इस्लाम ने उनके बेटे को मार डाला। हालांकि पुलिस अभी इस हत्या में किसी धार्मिक एंगल से इनकार कर रही है। वहीं, इस मामले पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरा है। कपिल मिश्रा ने कहा, ''ये तो देखा गया है कि दिल्ली की सरकार भी एक-एक करोड़ का मुआवजा देने दिल्ली से बाहर दादरी तक चली जाती है केवल अगर धर्म अलग होता है। जैसे रिंकू शर्मा को मारा गया उसी तरह ध्रुव त्यागी, अंकित सक्सेना, डॉ नारंग, बेसोया जी, राहुल भाई को आदर्श नगर में मारा गया, पिछले 2 सालों में दिल्ली में इसी पैटर्न पर कई कत्ल हो चुके हैं।''
आगे उन्होंने कहा, ''क्या राम मंदिर के लिए निधी समर्पण करना कोई अपराध हो गया है, क्या उसके लिए घर में घुसकर लिंचिंग की जाएगी। और लिंचिंग लिंचिंग करने वाले लोग जिनको हिंदुस्तान में रहकर डर लगता है वो इस तरह की घटनाओं पर चुप कैसे रह जाते हैं, जब देश में ऐसे खुलेआम हत्याएं हो रही हैं। किसी शॉल वाले को अगर डांट भी दिया जाए तो उसी पर सारा दिन खबरें चलाई जाती हैं, किसी घर का जवान कमाने वाला लड़का चला गया जिसको उसने अपना खून दिया था उसी ने पीठ पर छुरा घोंप दिया और उसको लिंचिंग कहने से क्या आपत्ति है। वो मोमबत्तियां क्यों बुझ जाती है, वो डर क्यों चला जाता है।''
सीएम केजरीवाल पर हमला बोलते हुए बीजेपी नेता ने कहा, ''रिंकू जैसा एक जवान लड़का चला गया है आप उसको राजनीति बोलेंगे, क्या आपको नजर नहीं आता कि दादरी तक दौड़कर चले जाने वाला मुख्यमंत्री अपने घर से 5 किलोमीटर दूर अभी तक नहीं गए, एक बयान तक नहीं दिया। क्या इस पर सवाल उठाने नहीं चाहिए। इन्होंने हरियाणा यूपी और हैदराबाद में जाकर 1-1 करोड़ रुपये दिए, तो ये सवाल क्यों न पूछे जाए। मैं तो दिल्ली पुलिस से यही पूछना चाहता हूं, 2 साल में ऐसी कम से कम 11 हत्याएं हो गई हैं, पुलिस इन हत्याओं को रोकेगी कैसे? पुलिस कह रही है कि पुराना विवाद है, मैं तो पूछना चाहता हूं कि कितना पुराना विवाद है, 1400 साल पुराना तो नहीं है कहीं ये विवाद। दिल्ली पुलिस को इन सभी अपराधियों को पकड़ना चाहिए और फांसी से नीचे की सजा स्वीकार नहीं है, लोग सड़कों पर उतरेंगे क्या उसी के बाद इंसाफ मिलेगा?''