Tuesday, April 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. 'पूरी क्षमता, ताकत और ईमानदारी के साथ जिम्मेदारी निभाऊंगी', शपथ ग्रहण से पहले रेखा गुप्ता का बयान

'पूरी क्षमता, ताकत और ईमानदारी के साथ जिम्मेदारी निभाऊंगी', शपथ ग्रहण से पहले रेखा गुप्ता का बयान

रेखा गुप्ता ने कहा कि मैं PM मोदी और शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मुझ जैसी साधारण परिवार से आने वाली बेटी पर भरोसा जताया।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Feb 20, 2025 8:21 IST, Updated : Feb 20, 2025 9:19 IST
Rekha gupta
Image Source : PTI रेखा गुप्ता

नई दिल्ली: दिल्ली रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण से पहले बीजेपी विधायक दल की नेता रेखा गुप्ता ने कहा कि मैं पूरी क्षमता और ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभाऊंगी। पीएम मोदी ने मुझ जैसी साधारण परिवार से आने वाली बेटी पर भरोसा जताया है। पर्टी ने जो वादे किए हैं उसे पूरा किया जाएगा।

रेखा गुप्ता ने कहा,  "मुझे एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। मैं PM मोदी और शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मुझ जैसी साधारण परिवार से आने वाली बेटी पर भरोसा जताया। मैं अपनी पूरी क्षमता, ताकत और ईमानदारी के साथ जिम्मेदारी को निभाऊंगी।'

उन्होंने आगे कहा, ' मेरी पहली प्राथमिकता हमारी पार्टी द्वारा किए गए सभी वादों को पूरा करना है और दूसरी प्राथमिकता यह है कि हमारे सभी 48 विधायक टीम मोदी के रूप में काम करेंगे। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दिल्ली की मुख्यमंत्री बनूंगी... हमने जनता से जो-जो वादे किए हैं उसे पूरा किया जाएगा।"

रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह

बीजेपी की विधायक रेखा गुप्ता आज रामलीला मैदान में आयोजित समारोह में सीएम पद की शपथ लेंगी। इससे पहले कल उन्हें दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से पार्टी विधायक दल की नेता चुना गया जिसके बाद उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आठ फरवरी को घोषित होने के 11 दिन बाद यह घोषणा की गई है। गुप्ता ने प्रसाद, धनखड़ और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित अन्य नेताओं के साथ उपराज्यपाल वी के सक्सेना से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे। कुछ विशिष्ट मेहमानों समेच लगभग 50,000 लोगों के इस समारोह में भाग लेने की संभावना है। शपथ ग्रहण समारोह के लिए शहर के मध्य, उत्तर और नयी दिल्ली क्षेत्रों में 25,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

रेखा गुप्ता अब तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी (पश्चिम बंगाल) के बाद देश में दूसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी। गुप्ता का जन्म हरियाणा में हुआ और वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ी रही हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से विधि में स्नातक की पढ़ाई की है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय ने गुप्ता के नाम का प्रस्ताव किया। विधायक दल की बैठक में पार्टी के सभी 48 विधायक मौजूद थे। (इनपुट-भाषा)

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement