Saturday, March 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में रियल लाइफ के बंटी और बबली गिरफ्तार, फिल्म देखकर चोरी करने का मिला आईडिया, वारदात का CCTV आया सामने

दिल्ली में रियल लाइफ के बंटी और बबली गिरफ्तार, फिल्म देखकर चोरी करने का मिला आईडिया, वारदात का CCTV आया सामने

दिल्ली में रियल लाइफ के बंटी और बबली को मोबाइल स्नैचिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया है। ऐशो-आराम की जिंदगी जीने के लिए ये इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते थे।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Rituraj Tripathi Published : Mar 21, 2025 15:01 IST, Updated : Mar 21, 2025 15:06 IST
Bunty and Babli
Image Source : INDIA TV दिल्ली में रियल लाइफ के बंटी और बबली गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली में रियल लाइफ के बंटी और बबली को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों चोर बॉलीवुड फिल्म बंटी और बबली से प्रेरित थे और राहगीरों से मोबाइल छीनने जैसी तमाम घटनाओं को अंजाम देते थे। इस कपल को कृष्णा नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह जोड़ा अपनी ऐशो-आराम की जिंदगी जीने के लिए स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहा था।

पूछताछ में क्या सामने आया?

पूछताछ के दौरान दोनों ने कबूल किया कि वे बंटी और बबली फिल्म से प्रेरित होकर मोबाइल स्नैचिंग कर रहे थे ताकि वे ऐशो-आराम की जिंदगी जी सकें। उन्होंने 13 जनवरी 2025 को एक मोबाइल स्नैचिंग (FIR No. 60/2025) और 8 मार्च 2025 को एक अन्य वारदात को अंजाम दिया था। हालांकि, 8 मार्च वाली घटना की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज नहीं कराई गई थी।

आरोपियों की पहचान हुई

आरोपियों की पहचान 24 साल के अमन और 23 साल की साक्षी के रूप में हुई है। अमन पूर्वी दिल्ली के हरिजन कैंप त्रिलोकपुरी का रहने वाला है और साक्षी संगम विहार, दिल्ली की रहने वाली है।

मुठभेड़ के दौरान तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने 20 मार्च को बेगमपुर इलाके में हुई मुठभेड़ के दौरान तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी एक कार में सवार होकर आ रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया। जब अपराधी पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलीं, जिसमें दो अपराधी पैर में गोली लगने से घायल हो गए। कुल तीन अपराधी गिरफ्तार किए गए, जिन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इससे पहले, देर रात एक नाटकीय कार्रवाई में, दिल्ली पुलिस ने अवैध हथियार रखने की सूचना मिलने के बाद मुठभेड़ के बाद चार अपराधियों को गिरफ्तार किया था। सीसीटीवी में कैद पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement