Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच दिल्ली पहुंचे अशोक गहलोत

राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच दिल्ली पहुंचे अशोक गहलोत

राजस्थान में राजनीतिक अनिश्चितता बनी हुई है इसकी एक बार फिर शुरुआत पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की मांग से हुई है। बुधवार को पायलट ने कांग्रेस आलाकमान से गहलोत के तीन वफादारों, दो मंत्रियों और एक आरटीडीसी अध्यक्ष के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: November 04, 2022 20:32 IST
ashok gehlot- India TV Hindi
Image Source : PTI अशोक गहलोत

नई दिल्ली: मौजूदा राजनीतिक संकट के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को जयपुर से दिल्ली पहुंचे हैं। जहां वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। गहलोत दिल्ली में रात्रि विश्राम करेंगे। सीएम गहलोत अगले दिन 5 नवंबर से 7 नवंबर तक तीन दिनों के लिए गुजरात के चुनावी दौरे पर रहेंगे। गहलोत 10 जनसभाओं को संबोधित करेंगे और राजकोट में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे। वह सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म स्थान और पैतृक गांव करमसाद भी जाएंगे।

गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पर्यवेक्षक गहलोत के साथ राज्य के चुनाव प्रभारी रघु शर्मा भी होंगे। गहलोत सभी जनसभाओं में जनता से कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में वोट करने की अपील करेंगे।

पायलट ने की गहलोत के वफादारों पर कार्रवाई की मांग

इस बीच, राजस्थान में राजनीतिक अनिश्चितता बनी हुई है इसकी एक बार फिर शुरुआत पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की मांग से हुई है। बुधवार को पायलट ने कांग्रेस आलाकमान से गहलोत के तीन वफादारों, दो मंत्रियों और एक आरटीडीसी अध्यक्ष के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की, जिन्होंने 25 सितंबर को कांग्रेस आलाकमान द्वारा एक आधिकारिक बैठक बुलाए जाने से पहले एक समानांतर बैठक बुलाई थी।

गहलोत पर पायलट ने ली थी चुटकी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गहलोत की प्रशंसा करने के बाद पायलट ने इसे एक दिलचस्प घटनाक्रम करार दिया था, उन्होंने कहा कि मोदी ने गुलाम नबी की भी उसी तरह प्रशंसा की थी, जैसे उन्होंने गहलोत की प्रशंसा की है। हम जानते हैं कि उसके बाद क्या हुआ। पायलट ने चुटकी लेते हुए यह बात कही थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement