Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली चुनाव: "राहुल गांधी जी दिल्ली आए, उन्होंने मुझे बहुत गालियां दीं, पर मैं...", केजरीवाल का जवाब

दिल्ली चुनाव: "राहुल गांधी जी दिल्ली आए, उन्होंने मुझे बहुत गालियां दीं, पर मैं...", केजरीवाल का जवाब

अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा, आज राहुल गांधी जी दिल्ली आए, उन्होंने मुझे बहुत गालियां दीं, पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jan 13, 2025 21:30 IST, Updated : Jan 13, 2025 21:55 IST
राहुल गांधी को केजरीवाल का जवाब
Image Source : FILE PHOTO राहुल गांधी को केजरीवाल का जवाब

आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "आज राहुल गांधी जी दिल्ली आए। उन्होंने मुझे बहुत गालियां दीं। पर मैं उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की है, मेरी लड़ाई देश बचाने की है।"

इससे पहले केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाया और कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में बीजेपी की धांधली साफ़ नज़र आ रही है। फ़र्ज़ी वोट बनवाने और पैसे, चादरें, चश्मे बांटने का यह खेल डीएम की मिलीभगत से चल रहा है। आज चुनाव आयोग से मिलकर मांग की है कि इस गड़बड़ी में शामिल डीएम को तुरंत हटाया जाए।

राहुल गांधी ने कही थी ये बात

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को इंडिया ब्लॉक की सहयोगी पार्टी आप पर निशाना साधा और अरविंद केजरीवाल की तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करते हुए उन दोनों पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया। कुछ मिनट बाद, केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने "उन्हें गाली दी" और वह "कांग्रेस को बचाने" के लिए लड़ रहे थे। पूर्वोत्तर दिल्ली के सीलमपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए, राहुल गांधी ने देशव्यापी जाति जनगणना के मुद्दे को उठाया और कहा कि उन्होंने कभी भी पीएम मोदी और केजरीवाल दोनों से इसके बारे में एक शब्द भी नहीं सुना।

 

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने भी लगाया आप पर आरोप

नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने भी आम आदमी पार्टी पर जमकर आरोप लगाया और कहा कि, "आम आदमी पार्टी अफवाह फैला रही थी कि हम बीजेपी के साथ हैं। बीजेपी अफवाह फैलाती थी कि हम आप पर हमला नहीं कर रहे हैं। अब तो राहुल गांधी ने साफ कर दिया है कि अगर कोई साथ खड़ा है तो जनता, यह कांग्रेस पार्टी है..."

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement