नई दिल्ली: गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ में हत्या के बाद से जेल प्रशासन एक्शन में हैं। तिहाड़ जेल में अब क्विक रिस्पांस टीम (Quick Response Team) की तैनाती कर दी गई है जो हमले की स्थिति में एक्टिव होकर स्थिति पर नियंत्रण रख सके। जेल के अंदर मोबाइल फेंकने से रोकने के लिए कैंपस में चारों तरफ नैट लगा दिया गया है। तिहाड़ की जेल नंबर 8 और 9 में नेट जाल लगाया गया है ताकि बाहर से कोई अंदर फोन या हथियार न फेंक सके। इसके अलावा रोहिणी और मंडोली जेल में भी ऐसे नेट जाल लगाए जा रहे है।
तिहाड़ जेल में क्विक रिस्पांस टीम तैनात
तिहाड़ जेल के डीजी संजय बेनीवाल ने बताया, हाईरिस्क वार्ड में QRT टीम लगाई गई है ताकि किसी झड़प के दौरान कंट्रोल किया जा सके। तिहाड़ प्रसाशन ने तिहाड़ जेल नंबर 8 और 9 में बर्ड नेट जाल लगाया है ताकि कोई बाहर से गैंगस्टर्स तक मोबाइल या हथियार न फेंक सके। उन्होंने कहा, टिल्लू को कुछ ही दिन पहले मंडोली जेल से लाकर तिहाड़ जेल नंबर 8 में शिफ्ट किया गया जहां पहले से गोगी गैंग के लोग थे। तिहाड़ के लोगों की मिलीभगत थी, इसपर हमने एक्शन लिया है। कई लोगों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की गई है और जांच चल रही है।
यह भी पढ़ें-
- तिहाड़ में बंद पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की डिमांड पूरी करने के चक्कर में नपे जेल अधीक्षक,जानें पूरा मामला
- तिहाड़ में टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का नया VIDEO, पुलिस वाले देखते रहे...वो करते रहे वार
तिहाड़ से शिफ्ट होंगे खूंखार कैदी?
उन्होंने कहा, एग्सोस्ट फैन से हथियार अंदर बन जाते है तो कैसे रोकथाम होगी। जैसे-जैसे तिहाड़ प्रशासन एक्टिव होता है, गैंगस्टर भी नए तरीके अपनाते है वो डाल-डाल हम पात-पात।, इनपर रोकथाम की कोशिश करते रहेंगे। इसके अलावा तिहाड़ ने सरकार को एक लेटर लिखा है कि अलग-अलग कुख्यात गैंगस्टर को दूसरे राज्यो में शिफ्ट किया जाए। इस पर डीजी का कहना है कानून के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस और ध्यान दिया जा रहा है कि हमारा प्रशासन एक्टिव रहे और ऐसी वारदातें तिहाड़ में बंद हो।