दिल्ली में पत्नी और ससुराल के लोगों से परेशान होकर सुसाइड करने वाले पुनीत खुराना का वीडियो सामने आ गया है। पुनीत ने सुसाइड करने से पहले 54 मिनट का वीडियो बनाया था। इस वीडियो में उन्होंने खुद बताया है कि वह क्यों आत्महत्या कर रहे हैं और उनके ससुराल के लोगों ने उन्हें कैसे परेशान किया है। पुनीत ने बताया है कि तलाक का आवेदन करते समय दोनों पक्षों के बीच कई शर्तें तय हुई थीं, लेकिन बाद में ससुराल वालों ने इनमें बदलाव करने का फैसला किया। इस वजह से अब उनके लिए मुश्किल हो रही है।
पुनीत ने यह भी बताया है कि कोर्ट ने उन्हें तय रकम चुकाने के लिए 180 दिन का समय दिया था, लेकिन 90 दिन हो चुके हैं और वह बचे हुए 90 दिनों में बकाया राशि चुकाने की स्थिति में नहीं हैं। इसके बाद उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पंखे से लटककर दी जान
पुनीत खुराना ने दिल्ली के कल्याण विहार में अपने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या की थी। उन्होंने 30 और 31 दिसंबर की दरमियानी रात आत्महत्या की। इससे कुछ घंटे पहले उन्होंने अपनी पत्नी से बातचीत की थी, जिसमें काफी गाली गलौज भी हुई थी। इसका ऑडियो भी अब सामने आ चुका है। इस कॉल रिकॉर्डिंग में दोनों तलाक और व्यापार में हिस्से को लेकर बात कर रहे हैं। बता दें कि पुनीत और उनकी पत्नी का एक बेकरी बिजनेस था जिसमें दोनों पार्टनर थे।
पत्नी और सास ससुर को ठहराया मौत का जिम्मेदार
पुनीत ने सुसाइड से पहले बनाए वीडियो में अपनी पत्नी और सास ससुर को मौत का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। पुनीत खुराना अपने वीडियो में कह रहे हैं कि तलाक की टर्म्स कंडीशन तय होने के बाद मेरे इनलॉस ने नई कंडीशन रखते हुए 10 लाख रुपये और मांग रहे हैं, जो अब मैं नहीं दे सकता और न ही अपने मां बाप से मांग सकता क्योंकि वो मेरे लिये पहले ही बहुत दे चुके हैं।
वीडियो में पुनीत कहते हैं "मेरा फाइनल स्टेटमेंट.. मैं आत्महत्या करने वाला हूं। क्योंकि मेरे ससुराल वाले और मेरी पत्नी मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं। हमने पहले ही कुछ शर्तों पर आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दी है.. जाहिर है कि जब आपसी सहमति से तलाक की बात आती है तो हमने कोर्ट में कुछ शर्तों पर हस्ताक्षर किए हैं। हमें उन शर्तों को 180 दिनों की समयावधि के भीतर पूरा करना है, लगभग 90 दिन हो चुके हैं, लेकिन मेरे ससुराल वाले और मेरी पत्नी मुझ पर नई शर्तों के साथ दबाव बना रहे हैं। जो मेरे दायरे से बाहर हैं.. वे एक लाख रुपये और मांग रहे हैं। जिसे चुकाने की मेरी क्षमता नहीं है। मैं अपने माता-पिता से नहीं मांग सकता क्योंकि वह पहले ही बहुत कुछ दे चुके हैं।"