Israel Hamas War: जामिया यूनिवर्सिटी में आज छात्रों ने फिलिस्तीन का झंडा लेकर इजरायल के खिलाफ जमकर नारेबारी की है। बता दें कि हमास और इजरायल के बीच जंग लगातार युद्ध चल रहा है। इस जंग में अब तक 3000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, कई हजार लोग घायल हैं। इसी क्रम में आज जामिया के छात्रों ने प्रदर्शन किया है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि जामिया के गार्ड छात्रों से फिलिस्तीन का झंडा छीन रहे हैं।
छात्रों के साथ धक्का-मुक्की
जामिया में इजरायल के खिलाफ नारे लगा रहे छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर भी आरोप लगाए हैं कि प्रदर्शन के दौरान गार्डों ने छात्रों के साथ धक्का-मुक्की की है। जानकारी के मुताबिक, जब छात्र जामिया कि सेंट्रल कैंटीन के सामने प्रोटेस्ट कर रहे थे, तभी वहां, यूनिवर्सिटी की चीफ प्रॉक्टर के साथ प्रशासन ने प्रदर्शन पर ऐतराज जताया और हाथों से फिलिस्तीनी झंडे को छीन लिया। जानकारी के मुताबिक इस बीच गार्ड औऱ छात्रों के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई है।
पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स तैनात
हालांकि, हालात की गंभीरता को देखते हुए जामिया प्रसाशन ने दिल्ली पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स को गेट के बाहर तैनात कर लिया है। वहीं, इसे लेकर छात्रों का कहना है कि प्रशासन ने पुलिस को इसलिए बुलाया है ताकि बच्चों को पिटवाया जा सके।
ये भी पढ़ें:
दिल्ली: फॉर्म हाउस में चल रहा था अवैध कसीनो, पुलिस ने की छापेमारी फिर जो मिला उसे देख सभी हुए हैरान