Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. 12वीं कक्षा के छात्रों को भी आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट किया जाए: मनीष सिसोदिया

12वीं कक्षा के छात्रों को भी आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट किया जाए: मनीष सिसोदिया

 सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा रद्द होने 12वीं की परीक्षा स्थगित करने के केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के फैसले पर दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि 12वीं क्लास के छात्रों को भी आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट किया जाना चाहिए। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 14, 2021 14:48 IST
12वीं कक्षा के छात्रों को भी आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट किया जाए: मनीष सिसोदिया
Image Source : ANI 12वीं कक्षा के छात्रों को भी आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट किया जाए: मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली: सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा रद्द होने 12वीं की परीक्षा स्थगित करने के केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के फैसले पर दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि 12वीं क्लास के छात्रों को भी आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट किया जाना चाहिए। 

मनीष सिसोदिया ने कहा-'मुझे खुशी है कि 10वीं की परीक्षा रद्द की गई और 12वीं की परीक्षा ​स्थगित की गई है। 12वीं कक्षा के बच्चों के मन में जो चिंता बनी रहेगी उसको दूर किया जा सकता था। मैं अपील करता हूं कि 12वीं कक्षा के छात्रों को भी आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट किया जाए।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement