Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. अब दिल्ली से दूर होगा प्रदूषण का संकट! टिकाऊ समाधान दे सकती है CBG, जानिए पॉल्यूशन को लेकर रिपोर्ट में क्या है खास?

अब दिल्ली से दूर होगा प्रदूषण का संकट! टिकाऊ समाधान दे सकती है CBG, जानिए पॉल्यूशन को लेकर रिपोर्ट में क्या है खास?

दिल्ली में हर साल बढ़ते प्रदूषण से हर कोई परेशान है। ये प्रदूषण यमुना नदी के पानी में है। सर्दी आते ही राजधानी दिल्ली की हवा भी जहरीली हो जाती है। ऐसे में अब राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए एक रिपोर्ट तैयार की गई है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Feb 09, 2025 02:44 pm IST, Updated : Feb 09, 2025 02:54 pm IST
दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO PTI दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण

दिल्ली में प्रदूषण एक गंभीर समस्या बन चुका है। इसे हल करने के लिए कृषि अवशेषों (जैसे फसल की पराली) का बेहतर तरीके से प्रबंधन करना जरूरी है। एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। रिपोर्ट में कहा गया कि कंप्रेस्ड (संपीड़ित) बायोगैस (सीबीजी) पराली जलाने और वाहनों से होने वाले उत्सर्जन दोनों से निपटने में एक स्थायी समाधान प्रदान करती है। 

दिल्ली में वाहनों से होता है 20 प्रतिशत प्रदूषण

नोमुरा रिसर्च इंस्टिट्यूट कंसल्टिंग एंड सॉल्यूशंस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, गर्मियों में दिल्ली के प्रदूषण में वाहनों का योगदान 20 प्रतिशत और पराली जलाने का योगदान 16 प्रतिशत है, जबकि सर्दियों में ये आंकड़ा बढ़कर क्रमशः 30 प्रतिशत और 23 प्रतिशत हो जाता है। 

पराली जलाने से चरम पर पहुंच जाता है वायु प्रदूषण

रिपोर्ट में कहा गया, 'इससे भी बुरी बात यह है कि पराली जलाने के चरम मौसम के दौरान, बायोमास-जलाने से उत्सर्जन अक्सर 30 प्रतिशत से अधिक हो जाता है।' इसमें कहा गया है कि हालांकि शहर की जहरीली हवा कई अन्य स्रोतों जैसे वाहनों के उत्सर्जन, निर्माण धूल, बायोमास जलाना (जिसमें धान की पराली जलाना भी शामिल है), और औद्योगिक उत्सर्जन से भी आती है। 

सरकार, निजी क्षेत्र और किसानों को साथ मिलकर काम करना जरूरी

दिल्ली में प्रदूषण को लेकर रिपोर्ट कहती है कि सीबीजी को प्रदूषण नियंत्रण के उपाय के रूप में सफलतापूर्वक लागू करने और इसे लंबे समय तक प्रभावी बनाने के लिए सरकार, निजी क्षेत्र और किसानों को मिलकर काम करना जरूरी है। 

प्रदूषण के मुद्दे पर लड़ा गया चुनाव

बता दें कि दिल्ली में इस बार का विधानसभा चुनाव भी प्रदूषण के मुद्दे पर लड़ा गया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) की की ओर से दावा किया गया था कि उनकी सरकार आते ही दिल्ली में प्रदूषण की समस्या को खत्म कर दिया जाएगा। अब बीजेपी के चुनाव जीतने पर दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से निजात दिलाने की जवाबदेही बनती है।

भाषा के इनपुट के साथ

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement