Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. जॉब इंटरव्यू के लिए जा रही थी बहू, नाराज ससुर ने ईंट से सिर फोड़ा, CCTV वीडियो आया सामने

जॉब इंटरव्यू के लिए जा रही थी बहू, नाराज ससुर ने ईंट से सिर फोड़ा, CCTV वीडियो आया सामने

दिल्ली पुलिस के मुताबिक ससुर ने गली में सरेआम अपनी बहू काजल के सिर पर कई बार ईट से हमला किया, जिससे बहू काजल घायल हो गयी। काजल के सिर में 17 टांके आये हैं।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Mar 16, 2023 14:30 IST, Updated : Mar 16, 2023 14:30 IST

दिल्ली के प्रेम नगर में एक महिला के सिर पर ईट से बार-बार हमला करने का CCTV फुटेज सामने आया है। घटना मंगलवार की बताई जा रही है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक ससुर ने गली में सरेआम अपनी बहू काजल के सिर पर कई बार ईट से हमला किया, जिससे बहू काजल घायल हो गयी। काजल के सिर में 17 टांके आये हैं। काजल के पिता ने प्रेम नगर पुलिस में शिकायत दी जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

पति ने अस्पताल में बोला झूठ

दरअसल, काजल की शादी प्रवीण कुमार से हुई। पीड़ित के मुताबिक काजल नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रही थी, लेकिन ससुर नहीं चाहता था कि वह नौकरी करे। इसी बात पर झगड़ा हुआ जिसके बाद ससुर ने काजल पर ईंट से कई बार वार किए। लेकिन जब काजल का पति प्रवीण काजल को अस्पताल लेकर गया तो उसने अस्पताल में बताया कि काजल सीढ़ियों से गिर गई। होश में आने के बाद काजल ने खुद के साथ हुई वारदात की आपबीती अपने पिता को बताई जिसके बाद काजल के पिता ने पुलिस को शिकायत दी।

वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज
पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो के आधार पर मामला दर्ज किया है। इसमें एक व्यक्ति अपनी बहू को कथित तौर पर ईंट से मार रहा है। पुलिस ने बताया कि यह घटना उत्तर पश्चिम दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में मंगलवार सुबह हुई। वीडियो में एक महिला गली में टहलती नजर आ रही है, तभी एक शख्स हाथ में ईंट लेकर पहुंचता है और उसे धमकाता है। वह महिला को कुछ बोलते हुए दिखाई देता है और जब वह जाने की कोशिश करती है, तो आदमी उसके सिर पर कई बार ईंट से वार करता है। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि घटनास्थल के पास बैठा एक व्यक्ति पूरे प्रकरण को देख रहा है, लेकिन उसकी मदद करने के लिए कुछ नहीं कर रहा है। 

पुलिस ने बताया कि ईंट लिए हुए व्यक्ति की पहचान महिला के ससुर के रूप में हुई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है और आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें-

देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने महिला डिजाइनर के खिलाफ कराई FIR, रिश्वत देने की रची थी साजिश

लैंड फॉर जॉब घोटाला: तेजस्वी यादव को दिल्ली हाई कोर्ट से झटका, CBI के सामने होना ही होगा पेश

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement