Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. खतरनाक लेवल पर प्रदूषण, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार, पूछा- GRAP लागू करने में देरी क्यों?

खतरनाक लेवल पर प्रदूषण, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार, पूछा- GRAP लागू करने में देरी क्यों?

दिल्ली-NCR में बढ़ रहे वायु प्रदूषण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई। इस दौरान शीर्ष कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि GRAP पहले लागू क्यों नहीं किया गया?

Reported By : Atul Bhatia Edited By : Malaika Imam Published : Nov 18, 2024 11:43 IST, Updated : Nov 18, 2024 13:55 IST
प्रदूषण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई
Image Source : FILE/PTI प्रदूषण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई

दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है। दिल्ली-एनसीआर में बढ़ रहे वायु प्रदूषण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार पर सवाल उठाया। शीर्ष कोर्ट ने पूछा कि GRAP पहले लागू क्यों नहीं किया गया? एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लेवल 300 से ऊपर होते ही GRAP- 3 लागू क्यों नहीं किया गया? सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि 13 नवंबर को AQI 401 पार कर गया था, लेकिन तीन दिनों के बाद GRAP- 3 क्यों लागू किया गया?

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि आप ग्रैप- 4 पर अमल सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठा रहे हैं? सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि अगर दिल्ली में AQI 300 से भी नीचे जाता है तो भी बिना कोर्ट की इजाज़त के ग्रैप- 4 से कम की स्टेज होने पर भी इसे हटाया नहीं जाएगा।

जस्टिस अभय एस ओक और जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह की बेंच सुनवाई की। 14 नवंबर को एमाइकस ने दिल्ली में खतरनाक होते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग करते हुए कहा था कि आज हम गंभीर स्थिति में हैं। सरकार ने अभी तक कोई ठोस उपाय नहीं किया है। हमें दिल्ली को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर नहीं बनने देना चाहिए। पिछली सुनवाई में बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को फटकार लगाते हुए कहा था कि प्रदूषण से जुड़े मामले में जब तक कठोर फैसला नहीं लिया जाएगा, कुछ नहीं होने वाला।

दिल्ली में आज से ग्रैप- 4 लागू

बता दें कि दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है। सोमवार को AQI 481 दर्ज किया गया। इसे देखते हुए दिल्ली में आज से GRAP-4 लागू कर दिया गया है। रविवार को AQI 450 तक पहुंचने के बाद GRAP 4 लागू करने का फैसला किया गया, लेकिन आज सुबह स्थिति और बिगड़ गई और द्वारका व नजफगढ़ समेत कई जगहों पर AQI 500 और उसके करीब दर्ज किया गया। एनसीआर का हाल भी कुछ ऐसा ही हैं। नोएडा में AQI 384, गाजियाबाद में 400, गुरुग्राम में 446 और फरीदाबाद में 336 दर्ज किया गया। दिल्ली में 9वीं तक के स्कूलों में ऑनलाइन क्लास चल रही है, तो वहीं कर्मचारियों के वर्क फ्रॉम होम को लेकर सरकार फैसला ले सकती है।

ये भी पढ़ें- 

दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति गंभीर, AQI 480 के पार, कोहरे को लेकर IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

बैन पर बैन... दिल्ली में GRAP- 4 हुआ लागू, फिर जान लीजिए क्या-क्या खुला रहेगा, और क्या रहेगा बंद

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement