नई दिल्लीः कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खासमखास बदमाश हाशिम बाबा पर दिल्ली पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने गैंगस्टर हाशिम बाबा पर मकोका लगाया गया है। हाशिम बाबा के अलावा लॉरेंस गैंग में शामिल 8 से 10 बदमाशों पर भी मकोका लगाई गई है। सूत्रों के मुताबिक हाशिम बाबा पर तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप, एक्सटोर्शन एक्ट, आर्म्स एक्ट, पासपोर्ट एक्ट जैसे मामले दर्ज हैं।
हाशिम बाबा तिहाड़ जेल में है बंद
बता दें कि गैंगस्टर हाशिम बाबा साल 2020 से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। सूत्रों के मुताबिक हाशिम बाबा और उसके गैंग में शामिल बदमाशों पर भी मकोका के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनमें राशिद केबलवाला, सचिन गोलू, सोहेल, शाहरुख जैसे बदमाशों के भी नाम शामिल हैं। ये सभी हाशिम बाबा गैंग के लिए काफी समय से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने इन अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए मकोका के तहत कार्रवाई की है।
इस केस में जल्दी नहीं मिलती जमानत
महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ़ ऑर्गेनाइज़्ड क्राइम एक्ट अपराधियों के लिया बनाया एक कानून है। इसका मकसद ऑर्गेनाइज्ड क्राइम और अंडरवर्ल्ड अपराधों को रोकना है। इस कानून को अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए 1999 में महाराष्ट्र सरकार ने बनाया था और साल 2002 में दिल्ली सरकार ने भी इसे लागू किया था। मकोका लगाने के बाद अगर किसी आरोपी पर कार्रवाई होती है तो जांच पूरी होने तक उसे जमानत नहीं मिलती और वो जेल की सलाखों में ही रहता है। मकोका के तहत मुकदमा दर्ज करने के लिए ये ज़रूरी है कि किसी भी अपराधी की 10 साल के दौरान कम से कम दो ऑर्गेनाइज्ड क्राइम में भूमिका रही हो।