नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित करने के लिए बीजेपी आज दिल्ली में भव्य रोड शो करेगी। इस रोड शो में पीएम मोदी, कई केंद्रीय मंत्रियों और सासंदों सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। यह रोड शो दोपहर करीब 3 बजे शुरू होगा और यह राजधानी दिल्ली के पटेल चौक से संसद मार्ग जय सिंह रोड जंक्शन तक जाएगा। पीएम मोदी के रोड शो को लेकर दिल्ली पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर ली है। चप्पे-चप्पे पर दिल्ली पुलिस मुस्तैद है। पूरे रास्ते को सैनिटाइज किया जा रहा है। पीएम मोदी के रोड शो को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
ये रास्ते रहेंगे बंद
ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, अशोका रोड (विंडसर प्लेस से जीपीओ, दोनों मार्ग), जय सिंह रोड, संसद मार्ग, टॉलस्टॉय रोड (जनपथ से संसद मार्ग), रफी मार्ग (रेल भवन चौराहे से संसद मार्ग), जंतर मंतर रोड, इम्तियाज खान मार्ग और बंगला साहिब लेन दोपहर ढाई बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।
- जनपथ से संसद मार्ग
- रेल भवन से संसद मार्ग
- जंतर मंतर रोड
- बांग्ला साहिब लेन
इन रास्तों पर लग सकता है जाम
रोड शो के दौरान बाबा खड़क सिंह रोड, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, पार्क स्ट्रीट/शंकर रोड, मिंटो रोड, मंदिर मार्ग, बाराखंभा रोड, पंचकुइयां रोड, रायसीना रोड, टॉल्सटॉय रोड, जनपथ, फिरोजशाह रोड, रफी मार्ग (सुनहरी मस्जिद से रेल भवन), रानी झांसी रोड, डीबीजी रोड, चेम्सफोर्ड रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, डीडीयू मार्ग, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा।
इस रोड शो की शुरुआत संसद मार्ग पर डीसीपी ऑफिस से होगी और NDMC कन्वेशन काफिला जाएगा, इस दौरान इस रूट पर सभी रास्ते बंद रहेंगे।
- अशोक रोड से बंगला साहिब तक दोपहर ढाई बजे से शाम 5 बजे तक ट्रैफिक बंद रहेगा।
- पीएम मोदी के रोड शो के रूट पर सड़क को दोनों तरफ बैरिकेडिंग की गई है।
- साथ ही पीएम के स्वागत के लिए पहुंचने वाले लोगों की जांच के लिए मेंटल डिटेक्टर लगाए गए हैं।
- रास्तों और चौराहों पर वॉच टॉवर बना गए हैं जहां से हर आने जाने वाले पर नजर रखी जा सके।