Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. पीएम मोदी ने रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर उन्हें याद किया, कहा- उनके महत्वपूर्ण योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता

पीएम मोदी ने रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर उन्हें याद किया, कहा- उनके महत्वपूर्ण योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर उनको याद करते हुए कहा कि उनके साहस एवं राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Nov 19, 2022 11:56 IST, Updated : Nov 19, 2022 11:56 IST
पीएम मोदी(फाइल फोटो)
Image Source : PTI पीएम मोदी(फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंग्रेजों(British Army) के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाली झांसी की रानी लक्ष्मीबाई को शनिवार को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने कहा कि उनके(रानी लक्ष्मीबाई) साहस एवं राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में लिखा कि रानी लक्ष्मीबाई को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं। उन्होंने लिखा कि हमारे देश के लिए उनके साहस और महत्वपूर्ण योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। वह औपनिवेशिक शासन के अपने दृढ़ विरोध के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

पीएम मोदी ने लक्ष्मीबाई की जयंती मनाने के लिए पिछले साल इसी दिन किए झांसी के अपने दौरे की तस्वीरें भी शेयर कीं। लक्ष्मीबाई औपनिवेशिक शासन के खिलाफ भारत के 1857 स्वतंत्रता संग्राम की एक महत्वपूर्ण शख्सियत हैं जिन्होंने ब्रिटिश सेना से बहादुरी से लड़ते हुए अपने प्राण का बलिदान कर दिया था। 

काशी तमिल संगमम में पीएम के साथ सीएम योगी भी होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईटानगर में डोनी पोलो हवाई अड्डे का उद्घाटन किया और 600 मेगावाट कामेंग जलविद्युत स्टेशन राष्ट्र को समर्पित किया। ईटानगर में जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी सीधे अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचेंगे जहां वह दक्षिण को पूरब से जोड़ने वाले एक बेहद ही खास कार्यक्रम 'काशी तमिल संगमम' में शामिल होंगे। दोपहर दो बजे छात्रों से रूबरू होने के साथ ही पीएम का काशी में कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। काशी तमिल संगमम कार्यक्रम में पीएम के साथ सीएम योगी भी शामिल होंगे।

कांग्रेस नेताओं ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजली दी

वहीं, कांग्रेस नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को याद किया। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ‘शक्ति स्थल’ पहुंचकर इंदिरा की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। खरगे ने ट्वीट किया, ‘आजीवन संघर्ष, साहस व कुशल नेतृत्व की मिसाल, भारत की लौह महिला, श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती पर शत शत नमन। भारत की एकता व अखंडता को संजोए रखने के लिए उन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया। राष्ट्र को समर्पित, उनकी राजनीतिक दृढ़ता को हम भारतवासी हर पल याद करते हैं।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement