Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. कल दिल्ली में पीएम मोदी का रोड शो, इन रास्तों पर जानें से बचें, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

कल दिल्ली में पीएम मोदी का रोड शो, इन रास्तों पर जानें से बचें, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल 16 जनवरी को दिल्ली में मेगा रोड शो आयोजित किया जाएगा। इस दौरान कई रास्तें का ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा, तो कई सड़कों पर ट्रैफिक बंद रहेगा। दिल्ली यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। जानिए किन रूटों पर लोगों को जाने से बचना होगा और कौनसे रास्ते रोड शो के कारण बंद रहेंगे।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Jan 15, 2023 18:26 IST, Updated : Jan 15, 2023 18:31 IST
कल दिल्ली में पीएम मोदी का रोड शो, इन रास्तों पर जानें से बचें
Image Source : FILE कल दिल्ली में पीएम मोदी का रोड शो, इन रास्तों पर जानें से बचें

दिल्ली में कल पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो है। इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। दरअसल, पीएम मोदी के मेगा रोड शो को देखते हुए कई सड़कों पर ट्रैफिक बंद रहेगा। दिल्ली पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में कई रूट्स पर ट्रैफिक बंद रखने की घोषणा की है। वहीं कई रास्तों का ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। 

दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस पीएम मोदी के रोड शो के मद्देनजर कई रूटों पर ट्रैफिक बंद रखेगी। इसके अलावा कई सड़कों का ट्रैफिक डायवर्ट भी किया जाएगा। एक बयान में दिल्‍ली पुलिस ने कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी द्वारा 16 जनवरी को दोपहर 3 बजे संसद मार्ग पर रोड शो आयोजित किया जा रहा है। इस रोड शो में प्रधानमंत्री मौजूद रहेंगे। रोड शो के रूट पर ट्रैफिक को लेकर खास ट्रैफिक इंतजाम किए गए हैं।

ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी में उन रास्तों की लिस्ट जारी की है, जहां ट्रैफिक पूरी तरह बैन रहेगा। यह प्रतिबंध दोपहर ढाई बजे से लेकर शाम 5 बजे तक रहेगा। इससे बाकी सड़कों पर ट्रैफिक का खासा दबाव बढ़ेगा। इसे देखते हुए दिल्‍ली पुलिस ने एक ट्रैफिक डायवर्जन प्‍लान भी जारी किया है, जिससे कि जाम की स्थिति न बनें। 

इन रास्तों पर बंद रहेगा ट्रैफिक 

अशोका रोड (विंडसर प्‍लेस से जय सिंह रोड GPO दोनों कैरिजवे), संसद मार्ग, टॉलस्‍टॉय रोड (जनपथ से संसद मार्ग), रफी मार्ग (रेल भवन से संसद मार्ग), जंतर मंतर रोड, इम्तियाज खान मार्ग, बंगला साहिब लेन। इन रास्तों पर ट्रैफिक दोपहर 2.30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बंद रहेगा।

इन रास्तों पर डायवर्जन

गोल डाकखाना, गुरुद्वारा रकाबगंज,विंडसर,रेल भवन, आउटर सीसी-संसद मार्ग जंक्‍शन, रायसीना रोड-जंतर मंतर रोड जंक्‍शन, जनपथ-टॉलस्‍टॉय रोड जंक्‍शन,टॉलस्‍टॉय रोड केजी मार्ग जंक्‍शन।

इन सड़कों पर रहेगा भारी ट्रैफिक

दिल्‍ली यातायात पुलिस के मुताबि​क रोड शो के दौरान बाबा खड़क सिंह मार्ग, आउट सर्किल कनॉट प्‍लेस, पार्क स्‍ट्रीट/शंकर रोड, मिंटो रोड, मंदिर मार्ग, बाराखंभा रोड, पंचकुइयां रोड, रायसीना रोड, टॉलस्‍टॉय रोड, जनपथ, फीरोजशाह रोड, रफी मार्ग, रानी झांसी रोड, डीबीजी रोड, चेम्‍सफोर्ड रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, डीडीयू मार्ग, रणजीत सिंह फ्लाइओवर, तालकटोरा रोडपर भारी ट्रैफिक रहेगा। दिल्ली पुलिस ने लोगों से इन रास्तों पर जाने से बचने की सलाह ​दी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement