Thursday, December 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में लोगों ने 50 दिन बाद ली 'राहत की सांस', जानें शाम को कितना हो गया शहर का AQI

दिल्ली में लोगों ने 50 दिन बाद ली 'राहत की सांस', जानें शाम को कितना हो गया शहर का AQI

दिल्ली में पिछले 50 दिनों से AQI का स्तर खराब से लेकर गंभीर श्रेणी के बीच झूल रहा था लेकिन बुधवार का दिन दिल्लीवालों के लिए एक अच्छी खबर लेकर आया।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Dec 04, 2024 23:22 IST, Updated : Dec 05, 2024 6:22 IST
Delhi AQI, Delhi News, Delhi AQI News, Delhi Weather- India TV Hindi
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL दिल्ली में पिछले कई हफ्तों से लोग वायु प्रदूषण का कहर झेल रहे थे।

नई दिल्ली: पिछले करीब 2 महीनों से भयंकर प्रदूषण झेल रहे दिल्ली के लोगों के लिए बुधवार का दिन बड़ी राहत लेकर आया। देश की राजधानी में लोगों ने बुधवार को 50 दिन बाद स्वच्छ हवा में सांस ली। इस दौरान वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज की गई जिससे प्रदूषण से काफी राहत मिली। बता दें कि शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी कि AQI शाम को 4 बजे 178 दर्ज किया गया जो मंगलवार को 268 दर्ज किया गया था। इससे पहले 15 अक्टूबर को AQI 198 के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया था।

आखिर दिल्ली की हवा अचानक साफ कैसे हो गई?

सवाल उठता है कि जिस दिल्ली में पिछले 2 महीने से सांस लेना दूभर था, अचानक वहां की वहा साफ कैसे हो गई। दरअसल, हवाओं के चलने की वजह से प्रदूषण के कण छिटक गए और दूर चले गए। भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD के एक अधिकारी ने कहा कि शहर में बुधवार से 7 दिसंबर तक तेज हवाएं चलने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि इसके बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की उम्मीद है, जिसके कारण 8 दिसंबर से मध्यम कोहरा छाने लगेगा।

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ये रहा AQI का हाल

दिल्ली के 38 AQI निगरानी केंद्रों में से केवल श्री अरबिंदो मार्ग केंद्र में बुधवार को वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि 8 अन्य केंद्रों में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यानी कि CPCB के मुताबिक, शेष केंद्रों ने ‘मध्यम’ वायु गुणवत्ता की सूचना दी। 0 से 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।

दिल्ली में तापमान भी सामान्य से ज्यादा दर्ज किया गया

IMD के मुताबिक, साफ हवा के साथ दिन का तापमान सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शहर में न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से 2.5 डिग्री ज्यादा है और दिन में ह्यूमिडिटी का स्तर 66 से 44 प्रतिशत के बीच रहा। मौसम विभाग ने गुरुवार को धुंध छाए रहने का अनुमान जताया है और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

क्या दिल्ली की हवा अब पूरी तरह सुरक्षित है?

दिल्ली की हवा अभी भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं है। जैसा कि हमने बताया कि  0 से 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’ और 51 से 100 को ‘संतोषजनक’ माना जाता है, ऐसे में यह साफ है कि दिल्ली के लोगों को अभी पूरी तरह राहत नहीं मिली है। लेकिन पिछले कुछ दिनों में जिस तरह शहर के लोगों ने ‘बेहद खराब’ और ‘गंभीर’ श्रेणी की AQI को झेला है, वैसे में इसका ‘मध्यम’ श्रेणी में भी दर्ज होना राहत की बात है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement