Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. नई दिल्ली IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर यात्री हो रहे परेशान, तमाम शिकायतों के बाद हवाई अड्डे पर पहुंचे उड्डयन मंत्री सिंधिया

नई दिल्ली IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर यात्री हो रहे परेशान, तमाम शिकायतों के बाद हवाई अड्डे पर पहुंचे उड्डयन मंत्री सिंधिया

पिछले कई दिनों से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर काफी भीड़ देखने को मिले रही है। जिसके बाद आज सुबह केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एयरपोर्ट पहुंचे और वहां उन्होंने स्थिति का जायजा लिया।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Dec 12, 2022 10:40 IST, Updated : Dec 12, 2022 10:43 IST
IGI एयरपोर्ट पर पहुंचे केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
Image Source : ANI IGI एयरपोर्ट पर पहुंचे केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर यात्रियों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यात्री इसकी शिकायत सोशल मीडिया के माध्यम से कर रहे हैं। जिसके बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया टर्मिनल-3 पहुंचे। जहां उन्होंने अव्यवस्था को लेकर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए।

बात दें कि पिछले कई दिनों से एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को वहां घटों तक इंतजार करना पड़ रहा है। सुरक्षा जांच से लेकर बोर्डिंग गेट तक भारी भीड़ देखने को मिले रही है। इसे लेकर तमाम यात्रियों ने सोढाल मीडिया पर शिकायत की थी। जिसके बाद आज सुबह ज्योतिरादित्य सिंधिया अचानक एयरपोर्ट पहुंच गए। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail