Sunday, March 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा की जबरदस्त जीत पर क्या बोलीं उनकी बेटियां, आप खुद ही सुन लीजिए

नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा की जबरदस्त जीत पर क्या बोलीं उनकी बेटियां, आप खुद ही सुन लीजिए

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के लिए काउंटिंग अभी चल रही है। इस बीच नई दिल्ली सीट से बीजपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की जीत पर उनकी बेटियों का एक बयान सामने आया है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Feb 08, 2025 13:20 IST, Updated : Feb 08, 2025 13:30 IST
नई दिल्ली सीट से बीजपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की जीत पर बोलीं उनकी बेटियां
Image Source : FILE नई दिल्ली सीट से बीजपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की जीत पर बोलीं उनकी बेटियां

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना अभी जारी है। रुझानों में आम आदमी पार्टी को पछाड़ते हुए बीजेपी आगे चल रही है। AAP को बहुत बड़ा झटका लगा है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव हार गए हैं। इस सीट पर उन्हें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने पटखनी दी है। इस बीच प्रवेश वर्मी की जीत पर उनकी बेटियों त्रिशा और सानिधि का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, "हम नई दिल्ली के लोगों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं। दिल्ली के लोग झूठ बोलकर सरकार चलाने वाले व्यक्ति को दोबारा मौका देने की गलती कभी नहीं करेंगे। हमें पता था कि स्पष्ट जीत होगी, बस हम सही समय का इंतजार कर रहे थे। इस बार दिल्ली के लोगों ने झूठ को जीतने नहीं दिया।"

जीत के बाद प्रवेश वर्मा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- जय श्री राम

दिल्ली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने शानदार फतह हासिल करते हुए भगवा लहरा दिया है।  बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को करारी शिकस्त दी है। इस सीट पर शनदार जीत दर्ज करते हुए जीत के बात प्रवेश वर्मा ने एक्स पर पोस्ट कर जय श्री राम लिखा।

प्रवेश वर्मा ने 2013 में महरौली विधानसभा क्षेत्र से दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ा था और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता योगानंद शास्त्री को शिकस्त दी थी। इसके बाद  2014 के लोकसभा चुनाव में पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर प्रवेश वर्मा सांसद बने। 2019 के लोकसभा चुनाव में, उन्होंने कांग्रेस के महाबल मिश्रा को 5,78,486 मतों के मार्जिन से हराया था, जो दिल्ली के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा अंतर था।

ये भी पढें-  

दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत पर भाजपा का रिएक्शन, एक्स पर शेयर किया पोस्टर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement