नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 5,664 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3.92 लाख से अधिक हो गयी वहीं सकारात्मकता दर बढ़कर लगभग 13 प्रतिशत तक पहुंच गयी। दिल्ली सरकार द्वारा जारी ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 51 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 6,562 हो गयी। त्योहारों के मौसम और शहर में बढ़ते प्रदूषण के बीच नगर लगातार पांचवें दिन 5,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।
इससे पहले शनिवार को 5,062 नए मामले सामने आए थे जबकि शुक्रवार को 5,891 मामले आए थे। वह किसी एक दिन का सबसे उच्च स्तर था। बृहस्पतिवार को 5,739 और बुधवार को 5,673 मामले सामने आए थे। बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में अब तक सामने आए 3,92,370 मामलों में से 3,51,635 लोग या तो ठीक हो चुके हैं या वे बाहर चले गए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कुल 47,25,318 परीक्षण किए गए हैं जो प्रति दस लाख आबादी पर 2.48 लाख परीक्षण है। पिछले 10 दिनों की औसत मृत्यु दर 0.83 प्रतिशत है। रविवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 34,173 रही जिनमें से 20,732 घरों में पृथकवास में हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि नगर के अस्पतालों में 15,775 बेड में से 9,314 खाली हैं। वहीं शहर में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 3,359 है।