Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में लगातार 5वें दिन कोरोना के 5,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए

दिल्ली में लगातार 5वें दिन कोरोना के 5,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 5,664 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3.92 लाख से अधिक हो गयी वहीं सकारात्मकता दर बढ़कर लगभग 13 प्रतिशत तक पहुंच गयी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 01, 2020 23:26 IST
Over 5000 Coronavirus cases recorded in 5th consecutive day in Delhi- India TV Hindi
Image Source : PTI Over 5000 Coronavirus cases recorded in 5th consecutive day in Delhi

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 5,664 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3.92 लाख से अधिक हो गयी वहीं सकारात्मकता दर बढ़कर लगभग 13 प्रतिशत तक पहुंच गयी। दिल्ली सरकार द्वारा जारी ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 51 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 6,562 हो गयी। त्योहारों के मौसम और शहर में बढ़ते प्रदूषण के बीच नगर लगातार पांचवें दिन 5,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। 

इससे पहले शनिवार को 5,062 नए मामले सामने आए थे जबकि शुक्रवार को 5,891 मामले आए थे। वह किसी एक दिन का सबसे उच्च स्तर था। बृहस्पतिवार को 5,739 और बुधवार को 5,673 मामले सामने आए थे। बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में अब तक सामने आए 3,92,370 मामलों में से 3,51,635 लोग या तो ठीक हो चुके हैं या वे बाहर चले गए हैं। 

राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कुल 47,25,318 परीक्षण किए गए हैं जो प्रति दस लाख आबादी पर 2.48 लाख परीक्षण है। पिछले 10 दिनों की औसत मृत्यु दर 0.83 प्रतिशत है। रविवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 34,173 रही जिनमें से 20,732 घरों में पृथकवास में हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि नगर के अस्पतालों में 15,775 बेड में से 9,314 खाली हैं। वहीं शहर में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 3,359 है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement