Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में पौने दो लाख से अधिक कोविड-19 जाचें हुईं रैपिड एंटीजन परीक्षण शुरु होने के बाद

दिल्ली में पौने दो लाख से अधिक कोविड-19 जाचें हुईं रैपिड एंटीजन परीक्षण शुरु होने के बाद

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के अबतक हुए 5.96 लाख से अधिक परीक्षणों में 45 फीसदी से ज्यादा परीक्षण सरकार द्वारा यहां निषिद्ध क्षेत्रों एवं उनके इर्द-गिर्द रैपिड एंटीजन जांच शुरू करने के बाद पिछले 16 दिनों में किये गये।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 04, 2020 17:27 IST
Over 2.75 lakh COVID-19 tests, 17k per day since rapid-antigen testing began in Delhi- India TV Hindi
Image Source : AP Over 2.75 lakh COVID-19 tests, 17k per day since rapid-antigen testing began in Delhi

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के अबतक हुए 5.96 लाख से अधिक परीक्षणों में 45 फीसदी से ज्यादा परीक्षण सरकार द्वारा यहां निषिद्ध क्षेत्रों एवं उनके इर्द-गिर्द रैपिड एंटीजन जांच शुरू करने के बाद पिछले 16 दिनों में किये गये। यहां 18 जून को रैपिड एंटीजन परीक्षण शुरू किया गया था। तब से यहां आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजन प्रक्रियाओं के माध्यम से कुल 2,75,396 परीक्षण किये गये , यानी रोजाना 17000 परीक्षण किये गये। 

दिल्ली के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक उनमें करीब डेढ लाख लोगों का रैपिड-एंटीजन किट के माध्यम से परीक्षण किया गया। शहर में 18 जून तक स्वास्थ्य अधिकारियों ने महंगे आरटी-पीसीआर प्रक्रिया से 3,21,302 जांच कीं। परीक्षण की संख्या में जून के पहले सप्ताह के रोजाना 4,190 से चार गुना बढ़कर आखिर सप्ताह में रोजाना 15,863 हो गयी। 

अकेले शुक्रवार को यहां 24000 जांच की गयी जिनमें 10,577 परीक्षण आरटीपीसीआर और 13,588 परीक्षण रैपिड-एंटीजेन प्रक्रिया के माध्यम से की गयीं। तीन जून से तीन जुलाई से तक शहर में 3.66 लाख लोगों की कोविड-19 जांच की गयी यानी रोजाना 12,218 जांचें की गयीं। अब तक राष्ट्रीय राजधानी में आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजन प्रक्रियाओं से 5,96,698 परीक्षण किये गये हैं। शुक्रवार को सरकार ने रैपिड एंटीजन का राष्ट्रीय राजधानी के सभी 11 जिलों में निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर तक विस्तार किया। पहले यह निषिद्ध क्षेत्रों तक सीमित था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement