Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में 2.05 लाख से ज्यादा लोगों को शनिवार को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई: सिसोदिया

दिल्ली में 2.05 लाख से ज्यादा लोगों को शनिवार को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई: सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को 2.05 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीके की खुराक दी गई, जो अब तक एक दिन में सबसे अधिक है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 26, 2021 22:19 IST
Manish Sisodia, Manish Sisodia Delhi Vaccination, Manish Sisodia Delhi Record Vaccination
Image Source : PTI दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को 2.05 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है।

नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को 2.05 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीके की खुराक दी गई, जो अब तक एक दिन में सबसे अधिक है। आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर जुलाई के लिए टीके की 45 लाख खुराक उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने टीका बुलेटिन जारी करते हुए कहा, ‘दिल्ली में रोजाना टीके की लगभग 1.5 लाख खुराक दी जा रही हैं। इसलिए दिल्ली को जुलाई में कम से कम 45 लाख खुराक दी जाए ताकि हम शहर के लोगों का जल्द से जल्द टीकाकरण कर सकें और उन्हें तीसरी लहर से बचा सकें।’

‘तीसरी लहर से दिल्ली की रक्षा करने जा रहे हैं’

सिसोदिया ने शनिवार के टीकाकरण के आंकड़ों को ट्वीट किया और दावा किया कि इसने ‘सभी रिकॉर्डों को पार कर लिया है। दिल्ली में टीकाकरण रिकॉर्ड गति से हो रहा है! पिछले 3 दिनों से, हमने 1.5 लाख से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण किया है। आज, पिछले सभी रिकॉर्डों को पार करते हुए, दिल्ली में 2,05,170 लोगों को टीका लगाया गया है! इस तरह हम तीसरी लहर से दिल्ली की रक्षा करने जा रहे हैं।’ कोविन पोर्टल के अनुसार, शनिवार तक लगाए गये टीकों की कुल संख्या 73,28,647 है, जिनमें से 56,28,594 पहली खुराक और 17,00,053 दूसरी खुराक हैं।

‘दिल्ली के युवा खुद टीका लगवाना चाहते हैं’
राष्ट्रीय राजधानी में 1,320 टीकाकरण स्थल हैं। कोविन पोर्टल के अनुसार 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 31.87 लाख से अधिक लोगों को टीके की कम से कम एक खुराक मिली है, 45-60 आयु वर्ग के 25 लाख से अधिक लोगों ने खुराकें प्राप्त की है जबकि 16.40 लाख से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को अब तक टीका लगाया जा चुका है। आतिशी ने कहा, ‘पिछले एक महीने से, हम बार-बार केंद्र सरकार से दिल्ली के युवाओं के लिए टीके की खुराक उपलब्ध कराने के लिए कह रहे हैं। युवा खुद टीका लगवाना चाहते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि यह कोविड की तीसरी लहर से बचने का एकमात्र तरीका है।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement