नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है। एमसीडी के सभी 12 जोन में से बीजेपी को सात जोन में जीत हासिल हुई है। जबकि आम आदमी पार्टी को सिर्फ पांच जोन में जीत मिली है। जानकारी के अनुसार, नरेला और सेंट्रल जोन से भी बीजेपी के उम्मीदवार जीत गए हैं।
लकी ड्रॉ से चुना जा सकता है स्टैंडिंग कमेटी का चेयरमैन
जानकारी के अनुसार, स्टैंडिंग कमेटी के 18 सदस्यों में 8( 5 जोन वाले और 3 सदन से चुने हुए) आप के पास हैं। वहीं, बीजेपी के पास 9 ( 7 जोन से जीते और 2 सदन से जीते) सदस्य हैं। सदन में बीजेपी की तीसरी सदस्य जो जीती थी वो कमलजीत शेहरावत थीं जो अब सांसद बन गयी हैं। इसलिए सदन से बीजेपी के पास दो सदस्य हैं। कमलजीत शेहरावत की जगह जो सीट खाली हई है उसके लिए फिर से सदन में वोटिंग होगी। इसमें अगर आप जीत जाती है तो आप के 9 सदस्य और बीजेपी के 9 सदस्य हो जाएंगे। यानी मामला टॉय हो जाएगा। फिर लकी ड्रॉ से स्टैंडिंग कमेटी का चेयरमैन चुना जाएगा।
आप को यहां पर मिली जीत
जानकारी के मुताबिक, करोल बाग जोन से आप पार्षद राकेश जोशी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है जबकि ज्योति गौतम और अंकुश नारंग को क्रमश: उपाध्यक्ष पद और स्थायी समिति के सदस्य के रूप में चुना गया है। भाजपा ने यहां अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था। इसी तरह से सिटी एसपी जोन में भाजपा के उम्मीदवार नहीं उतारे जाने के कारण आप उम्मीदवार मोहम्मद सादिक, किरण बाला और पुनरदीप सिंह साहनी को निर्विरोध क्रमश: वार्ड समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और स्थायी समिति के सदस्य के तौर पर चुना गया।
स्टैंडिंग कमेटी का महत्वपूर्ण है चुनाव
रोहिणी में आप की सुमन अनिल राणा ने भाजपा की अपनी प्रतिद्वंद्वी को हराकर अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की जबकि उपाध्यक्ष एवं स्थायी समिति के सदस्य पदों पर भाजपा के अपने उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के कारण इन पदों पर धर्मरक्षक और दौलत ने जीत दर्ज की। पश्चिम जोन में भाजपा ने तीनों पदों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम वापस ले लिए। बता दें कि दिल्ली नगर निगम में स्टैंडिंग कमेटी सबसे मजबूत संस्था मानी जाती है जोकि महत्वपूर्ण निर्णय के लिए जिम्मेदार है।