सोशल मीडिया पर फ्रॉडगीरी का अलग ही लेवल चल रहा है। महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति से ‘ऑनलाइन’ निवेश के नाम से 25 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सोशल मीडिया पर लड़की से हुई पहचान
पुलिस के अनुसार, ‘ऑनलाइन पोर्टल’ पर पीड़ित की शिकायत मिलने के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। पुलिस ने कहा कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा के रहने वाले शिकायतकर्ता ने बताया कि 8 अगस्त को सोशल मीडिया मंच पर उसकी पहचान एक लड़की से हुई थी।
फ्रॉड के लिए ऐसे बनाई कहानी
शिकायतकर्ता ने प्राथमिकी में कहा, ‘महिला ने मुझे बताया कि उसने एक दुर्घटना में अपने माता-पिता को खो दिया था। वह कोलकाता में अपने चाचा-चाची के साथ रहती थी। उसने बताया कि उसने विभिन्न ‘ऑनलाइन’ मंच पर निवेश करके धन कमाया है।’
पहले शुरुआत में 22 हजार रुपये का किया निवेश
प्राथमिकी के अनुसार, शुरुआत में शिकायतकर्ता ने 22 हजार रुपये का निवेश किया और दो दिन बाद 52 हजार रुपये कमाए, जिससे उसका विश्वास मजबूत हो गया। पीड़ित ने कहा, ‘मुझे सोशल मीडिया के विभिन्न समूहों में जोड़ा गया और बेहतर लाभ के लिए बड़ी राशि का निवेश करने को कहा गया। मैंने विभिन्न लेन-देन में 25 लाख रुपये का निवेश किया, लेकिन जब मैंने पूरी राशि निकालने की कोशिश की तो ऐसा करने से मना कर दिया गया।’
फोन उठाना कर दिया बंद
पुलिस ने बताया कि इसके बाद लड़की और समूह के अन्य सदस्यों ने उसके संदेशों की अनदेखी करनी शुरू कर दी और फोन उठाना बंद कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच करने और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है।
भाषा के इनपुट के साथ