
बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में शुक्रवार को एक सांड के हमले में 67 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उसे सुबह करीब साढ़े छह बजे पीसीआर कॉल पर घटना के बारे में सूचना मिली। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नेहरू एन्क्लेव में एक गोदाम में सुरक्षा गार्ड अशोक कुमार रात में काम खत्म होने के बाद घर जा रहे थे तभी अलीपुर-बुधपुर रोड पर साईं बाबा मंदिर के पीछे उस पर सांड ने हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि राम लखन (60) नामक एक अन्य व्यक्ति पर भी सांड ने हमला किया। अधिकारी ने बताया, "उसे मामूली चोटें आईं।
पुलिस ने दिया बयान
राम लखन ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि सांड ने पहले कुमार पर हमला किया और उसके बाद उस पर हमला कर दिया।" उन्होंने बताया कि दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया और सांड को पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि अलीपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को जांच के लिए बीजेआरएम अस्पताल भेज दिया गया है। बता दें कि इससे पूर्व ही उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक सांड ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल चालक और उसकी मां भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
यूपी में भी घटी ऐसी घटना
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि थाना नानौता क्षेत्र के गांव शेखपुरा निवासी अक्षय शुक्रवार देर शाम अपनी मां प्रमिला और गांव की ही महिला ओमी (58) के साथ मोटरसाइकिल से गांव जा रहा था तभी उनका वाहन सड़क पर आवारा पशुओं के झुंड से टकरा गया। उन्होंने बताया कि एक सांड ने ओमी को कई फुट ऊपर उछाल दिया और अक्षय तथा प्रमिला पर भी हमला कर दिया जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जैन ने बताया कि राहगीरों की मदद से तीनों को उपचार के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सको ने ओमी को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि अक्षय तथा प्रमिला का उपचार किया जा रहा है।
(इनपुट-भाषा)