नई दिल्ली: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग में हुए हादसे में 3 स्टूडेंट्स की मौत का मामला गरमाया हुआ है। राव कोचिंग सेंटर के बाहर MCD बड़ी कार्रवाई कर रही है और अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चल रहा है।
जेई को किया टर्मिनेट, एई निलंबित
राव कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद आयुक्त अश्वनी कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है और जेई को टर्मिनेट कर दिया है। इस मामले में एई को निलंबित किया गया है।
हादसे के बाद अब तक 7 लोग गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने राजेंद्र नगर की घटना मामले में 5 और लोगों को गिरफ्तार किया है। यानी इस मामले में अब तक कुल 7 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। जिसमें कोचिंग के मालिक और कोऑर्डिनेटर शामिल हैं। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि हम इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पुलिस के मुताबिक एफआईआर बीएनएस की धारा 105, 106(1), 115(2), 290 और 3(5) में दर्ज की गई है। दिल्ली पुलिस ने गाड़ी भी जब्त कर ली है।
जयपुर में भी सतर्क हुआ प्रशासन
दिल्ली मे कोचिंग के बेसमेंट में हुए हादसे के बाद जयपुर में पुलिस कमिश्नर ने सभी कोचिंग सेंटरों और लाइब्रेरी की डिटेल सभी थानों से मांगी है। कौन सी कोचिंग या लाइब्रेरी बेसमेंट में या गलत तरीके से चल रही है, उसकी जांच की जाएगी।