Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. "अब आतिशी और सौरभ को फंसाने की तैयारी कर रही भाजपा", ED के खुलासे पर जैस्मिन शाह ने BJP पर लगाया आरोप

"अब आतिशी और सौरभ को फंसाने की तैयारी कर रही भाजपा", ED के खुलासे पर जैस्मिन शाह ने BJP पर लगाया आरोप

शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED द्वारा किए गए खुलासे पर जैस्मीन शाह ने पलटवार करते हुए भाजपा पर यह आरोप लगाया है कि बीजेपी हमारे दो और वरिष्ठ नेताओं का नाम सामने लाकर उन्हें फंसाने की तैयारी कर रही है।

Reported By : Bhaskar Mishra Written By : Pankaj Yadav Published : Apr 01, 2024 16:01 IST, Updated : Apr 01, 2024 17:54 IST
आतिशी, जैस्मीन शाह और सौरभ भारद्वाज
Image Source : SOCIAL MEDIA आतिशी, जैस्मीन शाह और सौरभ भारद्वाज

1 अप्रैल (सोमवार) को शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। इस दौरान कोर्ट में ईडी की ओर से कहा गया कि केजरीवाल ने पूछताछ में आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम लिया है। उन्होंने कस्टडी के दौरान बताया कि विजय नायर मुझे नहीं बल्कि आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था। ED के इस खुलासे पर आम आदमी पार्टी नेता जैस्मिन शाह ने पलटवार करते हुए यह आरोप लगाया कि भाजपा अब इस मामले में हमारे इन दो मंत्रियों आतिशी और सौरभ को फंसाने की कोशिश कर रही है। 

एक केजरीवाल को जेल में डाल देने से 'आप' पार्ट बंद नहीं हो जाएगी- जैस्मीन शाह

जैस्मिन शाह ने कहा कि जब विजय नायर को हिरासत में लिया गया था तब ही उन्होंने यह बात कही थी कि मैं मुख्यमंत्री को रिपोर्ट नहीं करता मैं आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता हूँ। अब यह सवाल उठता है कि ED ने डेढ़-दो साल बाद उस बयान को क्यों उठाया जो लिखित में उसके पास है? इसका मतलब साफ है कि भाजपा यह समझ चुकी है कि एक अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने से पार्टी बंद नहीं होगी। इसके लिए अब 2-3 और नेताओं की तैयारी करो। इसके बाद ही हमारे इन 2 वरिष्ठ नेताओं का नाम सामने लाया गया है जबकि यह नाम पहले से ही उनके बयान में दर्ज था।

कोर्ट में नाम सुनते ही चौंक गए सौरभ भारद्वाज 

बता दें कि शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज पहली बार कोर्ट में आतिशी सौरभ भारद्वाज का नाम लिया गया है। जिस समय आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम लिया गया। उस वक्त वे दोनों कोर्ट रूम के अंदर ही मौजूद थे। अपना नाम सुनकर सौरभ एकदम से चौंक गए। उन्होंने अपने साथ खड़ी अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की तरफ देखा, जिसके बाद सुनीता ने भी सौरभ की तरफ देखा। हालांकि जब आबकारी नीति लाई ग‌ई तब दोनों ही मंत्री नहीं थे, केवल विधायक और प्रवक्ता थे।

ये भी पढ़ें:

केजरीवाल से कोर्ट में अपना नाम सुन चौंक गए सौरभ भारद्वाज-आतिशी, जानें पूरी घटना

तिहाड़ भेजे गए केजरीवाल, लेकिन जरूरी नहीं कि 14 दिन वहीं रहे, जानें आगे क्या हो सकता है

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement