Air Quality in Delhi-NCR: ठंड बढ़ने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर की हवा बिगड़ने लगती है। दिल्ली की एयर क्वालिटी बुधवार को 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई। राजधानी में आज एयर क्वालिटी इंडेक्स 354 पर पहुंच गया। सफर के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली की हवा गुरुवार को भी यही रहेगी। हालांकि, सफर ने यह भी कहा कि नोएडा में हवा की क्वालिटी 'गंभीर' श्रेणी में गिर सकती है और पीएम 2.5 का स्तर 415 तक पहुंचने की उम्मीद है।
दिल्ली में प्रदूषण की वजह से हालात लगातार खराब हो रहे हैं। बुजुर्गों और बच्चों को दिल्ली की हवा में सांस लेने में तकलीफ होने लगी है। आज बुधवार को पूरी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 354 पहुंच गया, जो कि बहुत खराब की श्रेणी में आता है। वहीं, दिल्ली के लोधी रोड पर AQI-349 है, वह भी काफी खराब है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के पास तो AQI 387 और मथुरा रोड पर 388 तक चला गया है। ये भी बेहद खराब की श्रेणी में आता है।
डॉक्टरों की बच्चों और बुजुर्गों के लिए सलाह
बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए शहर के डॉक्टरों ने भी लोगों को खासकर बच्चों और बुजुर्गों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है। इस दौरान सांस से संबंधित दिक्कतें गंभीर हो सकती हैं। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने भी शहर में बढ़ते पॉल्यूशन के लेवल के बीच लोगों से घर से काम करने और निजी वाहनों के इस्तेमाल से बचने की अपील की।
मथुरा रोड पर इतना रहा एयर क्वालिटी इंडेक्स
पूसा में AQI-359 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया, जबकि पीएम 10 को 'खराब' श्रेणी के तहत 269 पर दर्ज किया गया। लोधी रोड पर, पीएम 2.5 एकाग्रता के साथ एयर क्वालिटी इंडेक्स 'बहुत खराब' श्रेणी के तहत 326 पर और पीएम 10 'खराब' श्रेणी के तहत 239 पर था। आयानगर में, पीएम 2.5 'बहुत खराब' श्रेणी में 345 पर था, जबकि पीएम 10 'खराब' श्रेणी में 299 पर पहुंच गया। शहर के मथुरा रोड पर एयर क्वालिटी इंडेक्स भी 'बहुत खराब' श्रेणी में था, जिसमें पीएम 2.5 355 और पीएम 10 की एकाग्रता 'खराब' श्रेणी के तहत 289 थी।
जानें गुरुग्राम में हवा की गुणवत्ता का हाल
सफर के पूवार्नुमान के मुताबिक, गुरुवार को शहर की एयर क्वालिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में रहेगी, जिसमें पीएम 2.5 का स्तर 359 और पीएम 10 का स्तर 315 पर पहुंचकर 'बहुत खराब' श्रेणी में रहेगा। हालांकि, दिल्ली के पड़ोसी शहरों नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 'बहुत खराब' श्रेणी के तहत 393 और 'खराब' श्रेणी के तहत पीएम 10 एकाग्रता 266 पर रहा, जबकि गुरुग्राम का AQI 'बहुत खराब' श्रेणी के तहत 318 और 'मध्यम' श्रेणी के तहत पीएम 10 एकाग्रता 185 पर दर्ज किया गया था।
गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI 'अच्छा', 51 से लेकर 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से लेकर 200 के बीच 'मध्यम', 201 से लेकर 300 के बीच 'खराब', 301 से लेकर 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से लेकर 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।